प्रश्न
क्या यीशु प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल है?
उत्तर
यीशु प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल नहीं है। बाइबल कहीं भी यीशु की पहचान प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल (या इस विषय को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य स्वर्गदूत से) नहीं करती है। इब्रानियों 1:5-8 में यीशु और स्वर्गदूतों के मध्य स्पष्ट भिन्नता को दिखाया गया है: "क्योंकि स्वर्गदूतों में से उसने कब किसी से कहा, 'तू मेरा पुत्र है, आज तू मुझ से उत्पन्न हुआ?' और फिर यह, 'मैं उसका पिता हूँगा, और वह मेरा पुत्र होगा?' और जब पहिलौठे को जगत में फिर लाता है, तो कहता है, 'परमेश्वर के सब स्वर्गदूत उसे दण्डवत करें।' और स्वर्गदूतों के विषय में यह कहता है, 'वह अपने दूतों को पवन और अपने सेवकों को धधकती आग बनाता है।' परन्तु पुत्र से कहता है, 'हे परमेश्वर, तेरा सिंहासन युगानुयुग रहेगा: तेरे राज्य का राजदण्ड न्याय का राजदण्ड है।'" इस सन्दर्भ में स्वर्ग के पदानुक्रम को स्पष्ट किया गया है — स्वर्गदूत यीशु को दण्डवत् करते हैं, क्योंकि केवल वही परमेश्वर के रूप में आराधना करने के योग्य है। पवित्रशास्त्र में कभी भी किसी भी स्वर्गदूत की आराधना नहीं की गई है; इसलिए, यीशु (आराधना के योग्य) ही, मीकार्ईल या कोई अन्य स्वर्गदूत (आराधना के योग्य नहीं) नहीं हो सकता। स्वर्गदूतों को परमेश्वर की सन्तान कह कर पुकारा गया है (उत्पत्ति 6:2-4; Job 1:6; 2:1; 38:7), परन्तु यीशु परमेश्वर का एकमात्र पुत्र है (इब्रानियों 1:8; मत्ती 4:3-6)।
प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल कदाचित् सभी स्वर्गदूतों में सबसे ऊँचा है। मीकाईल ही बाइबल में केवल एक ऐसे स्वर्गदूत के रूप में पाया जाता है, जिसे "प्रधान स्वर्गदूत" की पदवी पर रखा गया है (यहूदा वचन 9)। प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल, यद्यपि, केवल एक स्वर्गदूत ही है। वह परमेश्वर नहीं है। मत्ती 4:10 जहाँ पर यीशु शैतान को ताड़ना देता है और यहूदा वचन 9 जहाँ पर प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल के पास शैतान के ऊपर "दोष लगाने का हियाव नहीं है" और जहाँ वह प्रभु से ही उसे डाँटने के लिए प्रार्थना करता है, की तुलना करते हुए मीकाईल और यीशु के अधिकार और सामर्थ्य के मध्य में स्पष्ट अन्तर को देखा जा सकता है। यीशु देहधारी परमेश्वर है (यूहन्ना 1:1,14)। प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल एक शक्तिशाली स्वर्गदूत तो है, परन्तु वह तथापि एक स्वर्गदूत ही है।
English
क्या यीशु प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल है?