प्रश्न
मैंने अभी अभी अपना विश्वास यीशु में रखा है… अब आगे क्या है?
उत्तर
मैंने अभी अभी अपना विश्वास यीशु में रखा है… अब आगे क्या है?
बधाई हो! आपने एक जीवन-बदलने वाला निर्णय लिया है! शायद आप यह पूछ रहे हैं, "अब आगे क्या है? परमेश्वर के साथ मैं अपनी यात्रा कैसे आरम्भ करूँ?" निम्नलिखित पाँच कदम आपको बाइबल से निर्देश देंगे। जब आपको अपनी यात्रा के ऊपर कोई प्रश्न आता है, तो कृपया www.gotquestions.org/Hindiको देखें।
ट्वेंटी20 फेथ में हमारे दोस्तों से नए ईसाइयों के लिए छह नींव-निर्माण भक्ति बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
1. यह सुनिश्चित करें कि आप उद्धार को समझते हैं।
1यूहन्ना 5:13 हमें¬ बताता है कि, "मैं ने तुम्हें, जो परमेश्वर के पुत्र के नाम पर विश्वास करते हैं, इसलिए लिखा है कि तुम जानो कि अनन्त जीवन तुम्हारा है।" परमेश्वर चाहता है कि हम उद्धार के अर्थ को समझें। परमेश्वर हमसे चाहता है कि हमें इस निश्चितता का आत्मविश्वास हो कि हम बचा लिए गए हैं। संक्षेप में, आइये हम उद्धार की मुख्य बातों को देख लें :
(क) इसलिए कि सबने पाप किया है। जो कुछ हमने किया है वह परमेश्वर को अप्रसन्न करने वाला है (रोमियों 3:23)।
(ख) अपने पापों के कारण, हम परमेश्वर से अनन्तकाल के लिए अलग होने के दण्ड के पात्र हैं (रोमियों 6:23)।
(ग) हमारे पापों के दण्ड की कीमत चुकाने के लिये यीशु क्रूस के ऊपर मर गया (रोमियों 5:8, 2कुरिन्थियों 5:21)। यीशु हमारे स्थान पर, उस दण्ड को लेते हुए मरा जिसके पात्र हम थे। उसके जी उठने ने यह प्रमाणित कर दिया है कि यीशु की मृत्यु हमारे पापों का दाम चुकाने के लिए पर्याप्त थी।
(घ) परमेश्वर उन सबको क्षमा तथा उद्धार प्रदान करता है जो अपना विश्वास यीशु में - उसकी मृत्यु के ऊपर यह विश्वास रखते हुए करते हैं कि वह हमारे पापों का दाम चुकाने के लिए थी (यूहन्ना 3:16, रोमियों 5:1, रोमियों 8:1)।
यह उद्धार का संदेश है! यदि आपने अपने विश्वास को यीशु मसीह पर अपने उद्धारकर्ता के रूप में रखा है, तो आप बचा लिए गए हैं! आपके सारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं और परमेश्वर आपको कभी भी न तो छोड़ने या न ही त्यागने की प्रतिज्ञा करता है (रोमियों 8:28-29, मत्ती 28:20)। स्मरण रखें, यीशु मसीह में आपका उद्धार सुरक्षित है (यूहन्ना 10:28-29)। यदि आप अपने उद्धारकर्ता के रूप में केवल यीशु पर ही भरोसा रखते हैं, तो आप आश्वस्त हो सकते हैं कि स्वर्ग में आप परमेश्वर के साथ अनन्तकाल के लिए रहेंगे!
2. एक अच्छी कलीसिया की खोज करें जो बाइबल की शिक्षा देती हो।
कलीसिया को एक गिरजा या चर्च अर्थात् भवन के रूप में न सोचें। कलीसिया तो लोग होते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि यीशु में विश्वास करने वाले एक दूसरे के साथ संगति रखें। यह कलीसिया के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है। अब जबकि आपने अपने विश्वास को यीशु मसीह में रख दिया है, तो हम आपको अत्यधिक जोर देकर प्रोत्साहन देते हैं कि आप अपने क्षेत्र में एक बाइबल-आधारित विश्वासी कलीसिया की खोज कर लें और इसके पास्टर से बात करें। यीशु मसीह में अपने नए विश्वास के बारे में उसको परिचित कराएं।
कलीसिया का एक दूसरा उद्देश्य बाइबल की शिक्षा देना है। आप परमेश्वर के निर्देशों को अपने जीवन में कैसे लागू करना सीख सकते हैं। बाइबल को समझना एक सफल और सामर्थी मसीही जीवन यापन करने की कुँजी है। 2 तीमुथियुस 3:16-17 कहता है कि, "सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धार्मिकता की शिक्षा के लिए लाभदायक है। ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिए तत्पर हो जाए।"
कलीसिया का तीसरा उद्देश्य आराधना है। परमेश्वर के सभी किए हुए कार्यों के लिए धन्यवाद देना आराधना है! परमेश्वर ने हमें बचाया है। परमेश्वर हमसे प्रेम करता है। परमेश्वर हमारे लिए सभी वस्तुओं का प्रबन्ध करता है। परमेश्वर हमारा मार्गदर्शन करता और हमें निर्देश देता है। हमें क्यों नहीं उसका धन्यवाद करना चाहिए? परमेश्वर पवित्र, धर्मी, प्रेमी, दयालु और अनुग्रह से भरा हुआ हैं। प्रकाशितवाक्य 4:11 घोषणा करते हैं कि, "हे हमारे प्रभु और परमेश्वर, तू ही महिमा और आदर, और सामर्थ्य के योग्य है, क्योंकि तू ही ने सभी वस्तुएँ सृजीं और वे तेरी ही इच्छा से थीं और सृजी गईं।
3. परमेश्वर पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रतिदिन समय निकालें।
हमारे लिए प्रतिदिन परमेश्वर पर ध्यान केन्द्रित करना अति महत्वपूर्ण है। कुछ लोग इसे "मौन समय" कहते हैं। अन्य लोग इसे "भक्तिमनन" कहते हैं, क्योंकि यह ऐसा समय होता है जब हम स्वयं को परमेश्वर के प्रति समर्पित करते हैं। कुछ लोग इस समय को प्रातःकाल में अलग करते हैं, जबकि कुछ लोग इसके लिए सायंकाल के समय को प्राथमिकता देते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इस समय को क्या कहते हैं और इसे कब करते हैं। जो बात महत्वपूर्ण है वह यह है कि आप नियमित रूप से परमेश्वर के साथ समय व्यतीत करें। कौन सी बातें मिलकर परमेश्वर के साथ हमारे समय को बनाती हैं?
(क) प्रार्थना – प्रार्थना सरल तरीके से परमेश्वर से बात करना है। अपनी चिंताओं तथा समस्याओं के विषय में परमेश्वर से बात करें। परमेश्वर से आपको ज्ञान और मार्गदर्शन देने के लिए कहें। अपनी आवश्यकताओं की प्राप्ति के लिए परमेश्वर से कहें। परमेश्वर को बताएं कि आप उससे कितना अधिक प्रेम करते हैं, और जो कुछ वह आपके लिये करता है उसके लिए आप उसको कितना सराहते हैं। इन्हीं सब बातों को प्रार्थना कहते हैं।
(ख) बाइबल का पठन् करना – कलीसिया में, सन्डे स्कूल, और/या बाइबल अध्ययन की कक्षाओं में बाइबल की शिक्षा लेने के अतिरिक्त आपको स्वयं के लिये भी बाइबल का पठन् करने की आवश्यकता है। बाइबल में एक सफल मसीही जीवन यापन करने के लिये वह सारी सामग्री दी गई है जिसे आपको जानने की आवश्यकता है। इसमें परमेश्वर का वह मार्गदर्शन दिया गया है कि कैसे सही निर्णयों को लिया जाए, कैसे परमेश्वर की इच्छा को जानें, दूसरों की देखभाल कैसे करें और आत्मिक विकास कैसे करें। बाइबल हमारे लिए परमेश्वर का वचन है। हम अपने जीवन को आवश्यक रूप से किस तरीके से यापन करें इसके लिए बाइबल परमेश्वर की निर्देश पुस्तिका है जिस से कि वह प्रसन्न हो जाए और हम सन्तुष्टि पायें।
4. ऐसे लोगों से सम्बन्ध विकसित करें जो आपकी आत्मिक सहायता कर सकते हैं।
1कुरिन्थियों 15:33 हमें बताता है कि, "धोखा न खाना: 'बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।'" बाइबल हम पर पड़ने वाले "बुरे" लोगों के प्रभाव के बारे में दी हुई चेतावनियों से भरी पड़ी है। पापपूर्ण गतिविधियों में संलग्न लोगों के साथ समय व्यतीत करना हमें भी उन गतिविधियों के द्वारा परीक्षा में डाल देने का कारण बन जाता है। हम जिन लोगों के आस पास हैं उनका चरित्र हमारे ऊपर भी अपनी "छाप" छोड़ देता है। इसीलिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम ऐसे लोगों को स्वयं के चारों ओर रखें¬ जो प्रभु से प्रेम करते और उसके प्रति समर्पित हों।
एक या दो मित्रों को, शायद अपनी कलीसिया में से खोजने का प्रयास करें, जो आपकी सहायता कर सकते हों और आपको प्रोत्साहन दें (इब्रानियों 3:13; 10:24)। अपने मित्रों से कहें कि वे आपके खाली समय, आपकी गतिविधियों और परमेश्वर के साथ आपकी चाल के सम्बन्ध में आपको जवाबदेह बनाए रखें। उनसे पूछें कि क्या आप भी उनके लिए वैसा ही कर सकते हैं। इसका यह अर्थ नहीं है कि आपको अपने उन सभी मित्रों को छोड़ना होगा जो यीशु को अपने उद्धारकर्ता के रूप में नहीं जानते हैं। उनके मित्र निरन्तर बने रहें और उनसे प्रेम रखें। बस सरलता से उन्हें जानने दें कि यीशु ने आपके जीवन को बदल दिया है और अब आप उन सभी कार्यों को नहीं कर सकते जो पहले किया करते थे। परमेश्वर से कहें कि वह आपको यीशु के बारे में अपने मित्रों को बताने के लिए अवसर प्रदान करे।
5. बपतिस्मा लें।
बहुत से लोगों को बपतिस्मा के बारे में भ्रम है। शब्द "बपतिस्मा" का अर्थ पानी में डुबकी लगाना है। बपतिस्मा यीशु में अपने नए विश्वास और उसका अनुसरण करने के आपके समर्पण को सार्वजनिक तौर पर घोषित करने का एक बाइबल आधारित तरीका है । पानी में डुबकी लगाने की क्रिया यह दर्शाती है कि हम यीशु के साथ गाड़े गए हैं। पानी में से बाहर आने की क्रिया यीशु के जी उठने का चित्रण है। बपतिस्मा लेने से स्वयं को यीशु की मृत्यु, उसके गाड़े जाने और जी उठने के साथ पहचान कराना है (रोमियों 6:3-4)।
बपतिस्मा वह नहीं है जो आपको बचाता है। बपतिस्मा आपके पापों को नहीं धोता है। बपतिस्मा तो बस केवल आज्ञाकारिता का एक कदम, उद्धार के लिए केवल मसीह में ही आपके विश्वास की एक सार्वजनिक घोषणा है। बपतिस्मा इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि यह – मसीह पर आपके विश्वास और उसके प्रति आपके समर्पण की सार्वजनिक घोषणा के लिए आज्ञाकारिता का एक कदम है। अगर आप बपतिस्मा लेने के लिये तैयार हैं तो आपको किसी पास्टर से बात करनी चाहिए।
English
मैंने अभी अभी अपना विश्वास यीशु में रखा है… अब आगे क्या है?