प्रश्न
सिय्योन क्या है? सिय्योन पहाड़ क्या है? सिय्योन का बाइबल आधारित अर्थ क्या है?
उत्तर
भजन संहिता 87:2-3 कहती है, “और यहोवा सिय्योन के फाटकों से याकूब के सारे निवासियों से बढ़कर प्रीति रखता है। हे परमेश्वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं।" शब्द "सिय्योन" बाइबल में 150 से अधिक बार प्रगट हुआ है, जिसका अनिवार्य रूप से अर्थ "किलाबन्दी" से है। बाइबल में, सिय्योन दोनों ही अर्थात् दाऊद और परमेश्वर के नगर के रूप में पाया जाता है। जैसे जैसे बाइबल आगे की ओर बढ़ती है, शब्द "सिय्योन" मूल रूप से भौतिक नगर से एक आत्मिक नगर में स्थानांतरित होने के ज्यादा अर्थ को प्रस्तुत करता है।
बाइबल में सिय्योन का सबसे पहला उल्लेख 2 शमूएल 5:7 में उद्धृत हुआ है: “तौभी, दाऊद ने सिय्योन नामक गढ़ को ले लिया, वही दाऊदपुर भी कहलाता है।" इसलिए, सिय्योन, मूल रूप से यरूशलेम के नगर में यबूसियों का एक प्राचीन गढ़ का नाम है। सिय्योन न केवल एक गढ़ के नाम से जाना जाता था, अपितु उस नगर के नाम से भी जिसमें यह गढ़ खड़ा हुआ था। दाऊद के द्वारा "सिय्योन के गढ़" को अपने अधीन करने के पश्चात्, सिय्योन को "दाऊद का नगर" कह कर पुकारा गया है (1 राजा 8:1; 1 इतिहास 11:5; 2 इतिहास 5:2)।
जब सुलैमान ने यरूशलेम के मन्दिर का निर्माण किया, तब सिय्योन के अर्थों में विस्तार होते हुए इसमें मन्दिर और उसके चारों ओर का क्षेत्र भी सम्मिलित हो गया (भजन संहिता 2:6, 48:2, 11-12, 132:13)। अन्तत: सिय्योन के नाम का उपयोग यरूशलेम के नगर के लिए, यहूदा की भूमि, और पूरे इस्राएल के लोगों के लिए किया जाने लगा (यशायाह 40:9; यिर्मयाह 31:12; जकर्याह 9:13)।
सिय्योन शब्द का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग धर्मवैज्ञानिक अर्थ में है। सिय्योन को परमेश्वर के लोगों इस्राएल को लिए चित्रित करते हुआ किया गया है (यशायाह 60:14)। सिय्योन का आत्मिक अर्थ नए नियम में निरन्तर आगे बढ़ता है, जहाँ पर इसे परमेश्वर के आत्मिक राज्य, स्वर्गीय यरूशलेम (इब्रानियों 12:22; प्रकाशितवाक्य 14:1) के लिए मसीही विश्वासी के अर्थ में दिया गया है। पतरस मसीह को सिय्योन के कोने के सिरे का पत्थर कह कर पुकारता है: "देखो, मैं सिय्योन में कोने के सिरे का चुना हुआ और बहुमूल्य पत्थर धरता हूँ, और जो कोई उस पर विश्वास करेगा, वह किसी रीति से लज्जित नहीं होगा" (1 पतरस 2:6)।
English
सिय्योन क्या है? सिय्योन पहाड़ क्या है? सिय्योन का बाइबल आधारित अर्थ क्या है?