प्रश्न
प्रधान दूत क्या हैं?
उत्तर
शब्द "प्रधान दूत" बाइबल में केवल दो ही बार प्रगट होता है। पहला थिस्सलुनीकियों 4:16 कहता है, "क्योंकि प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा; उस समय ललकार, और प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा, और परमेश्वर का तुरही फूँकी जाएगी; और जो मसीह में मरे हैं, वे पहले जी उठेंगे।" यहूदा वचन 9 घोषणा करता है, "परन्तु प्रधान दूत मीकाईल ने, जब शैतान से मूसा के शव के विषय में वाद-विवाद किया, तो उसको बुरा-भला कहके दोष लगाने का साहस न किया पर यह कहा, 'प्रभु तुझे डाँटे!'" शब्द "प्रधान दूत यूनानी शब्द से आया है जिसका अर्थ "मुख्य दूत" से है। यह एक ऐसे स्वर्गदूत को उद्धृत करता है जो अन्य स्वर्गदूतों का अगुवा जान पड़ता है।
यहूदा वचन 9 इस बात का वर्णन देने के लिए निश्चित शब्द "प्रधान स्वर्गदूत मीकाईल" का प्रयोग करता है, जिससे इस संकेत को अधिक बल मिलता है कि मीकाईल ही एकमात्र प्रधान स्वर्गदूत है। तथापि, दानिय्येल 10:13 मीकाईल को "मुख्य प्रधानों" में से एक होने का संकेत देता है। इससे इस संकेत की सम्भावना अधिक है कि स्वर्ग में एक से अधिक प्रधान स्वर्गदूत हैं, क्योंकि यह मीकाईल को भी "प्रधान स्वर्गदूतों" के स्तर पर एक होना बताता है। इसलिए, जबकि यह सम्भावना अधिक है कि वहाँ पर असँख्य प्रधान स्वर्गदूत होंगे, परमेश्वर के वचन के ऊपर अनुमान लगाते हुए अन्य स्वर्गदूतों को प्रधान स्वर्गदूत के रूप में घोषित करना सही नहीं होगा। दानिय्येल 10:21 मीकाईल को "तुम्हारे प्रधान स्वर्गदूत" के रूप में प्रधान स्वर्गदूत घोषित करता है, और दानिय्येल 12:1 मीकाईल की पहचान "सुरक्षा देने वाले बड़े प्रधान" के रूप में करता है। चाहे वहाँ पर असँख्य प्रधान स्वर्गदूत होंगे, ऐसा जान पड़ता है कि मीकाईल ही उन सबमें प्रमुख है।
English
प्रधान दूत क्या हैं?