प्रश्न
मैं अपने उद्धार का आश्वासन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
उत्तर
आप कैसे निश्चित यह जान सकते हैं कि आप बचा लिए गए हैं? 1 यूहन्ना 5:11-15 पर ध्यान दीजिए: ‘‘और वह गवाही यह है कि परमेश्वर ने हमें अनन्त जीवन दिया है, और वह जीवन उसके पुत्र में है जिसके पास पुत्र है, उसके पास जीवन है, और जिसके पास परमेश्वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है। मैंने तुम्हें, जो परमेश्वर के पुत्र के नाम पर विश्वास करते हो, इसलिए लिखा है कि तुम जानो कि अनन्त जीवन तुम्हारा है।" वह कौन है जिसके पास पुत्र है? यह वह है जिसने उस पर विश्वास किया और उसे ग्रहण किया (यूहन्ना 1:12) यदि यीशु आपके पास है, आपके पास जीवन है। अस्थाई जीवन नहीं, अपितु अनन्त जीवन।
परमेश्वर हमसे यह चाहता है कि हमें अपने उद्धार का निश्चय हो। हम अपना मसीही जीवन प्रत्येक दिन यह सोचते और चिन्ता करते हुए नहीं जी सकते कि क्या हम वास्तव में बच गए हैं या नहीं। इसीलिए बाइबल उद्धार की योजना को इतना अधिक स्पष्ट करती है। यीशु मसीह पर विश्वास करें और आप बच जाएंगे (यूहन्ना 3:16; प्रेरितों के काम 16:31) क्या आप विश्वास करते हैं कि यीशु उद्धारकर्ता है, यह कि वह हमारे पापों का दण्ड चुकाने के लिए मरा (रोमियों 5:8; 2 कुरिन्थियों 5:21)? क्या आप केवल उस पर अपने उद्धार के लिए भरोसा कर रहे हैं? यदि आपका उत्तर हाँ में है, तो आप बच गए हैं! आश्वासन का अर्थ ‘‘सारी शंकाओं को परे कर देना’’ होता है। परमेश्वर का वचन अपने हृदय में लेकर, आप अपने अनन्त उद्धार के तथ्य की सच्चाई को "सारी शंकाओं से परे" ले सकते हैं।
यीशु ने स्वयं इस बात को उनके विषय में दृढ़ किया जिन्होंने उस पर विश्वास किया था: ‘‘और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूँ। वे कभी नष्ट न होंगे, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा। मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझ को दिया है, सब से बड़ा है और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता’’ (यूहन्ना10:28-29)। अनन्त जीवन ऐसा ही - अनन्त है। कोई भी ऐसा नहीं है और न स्वयं आप जो मसीह के द्वारा परमेश्वर के दिए हुए उद्वार के उपहार को आप से छीन सकता है।
हम परमेश्वर के वचन को हृदय में रख छोड़ते हैं ताकि हम उसके विरूद्ध पाप न करें। (भजन संहिता 119:11), और इसमें सन्देह करने का पाप भी सम्मिलित है। इस में आनन्दित हों कि परमेश्वर का वचन आप से क्या कह रहा है, कि सन्देह करने की अपेक्षा हम दृढ़ भरोसे के साथ जीवन जी सकते हैं! हम मसीह के स्वयं के वचनों से आश्वासन ले सकते हैं कि हमारे उद्धार पर कभी प्रश्न चिन्ह नहीं लगेगा। हमारा आश्वासन यीशु मसीह के द्वारा हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम पर आधारित है।
English
मैं अपने उद्धार का आश्वासन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?