प्रश्न
कलीसिया मसीह की देह कैसे है?
उत्तर
वाक्यांश "मसीह की देह" कलीसिया (वे सभी जो वास्तव में बचाए गए हैं) के लिए नया नियम का एक सामान्य रूपक है। रोमियों 12:5 में कलीसिया को "मसीह की देह", 1 कुरिन्थियों 10:17 में "एक देह", 1 कुरिन्थियों 12:27 और इफिसियों 4:12 में "मसीह की देह" और इब्रानियों 13:3 में "देह" कहा जाता है। इफिसियों 5:23 और कुलुस्सियों 1:24 में कलीसिया को स्पष्ट रूप से मसीह की "देह" के तुल्य समझा जाता है।
जब मसीह ने हमारे संसार में प्रवेश किया, तो उसने स्वयं के ऊपर "तैयार" किए हुए भौतिक शरीर को धारण किया (इब्रानियों 10:5; फिलिप्पियों 2:7)। अपने भौतिक शरीर के माध्यम से, यीशु ने स्पष्ट, मूर्त रूप में और साहसपूर्वक परमेश्वर के प्रेम — विशेष रूप से क्रूस पर अपने बलिदान से भरी हुई मृत्यु के माध्यम से का प्रदर्शन किया (रोमियों 5:8)। अपने शारीरिक पुनरूत्थान के पश्चात्, मसीह उन लोगों के माध्यम से संसार में अपने काम को चलाता है, जिन्हें उसने छुड़ाया है – अर्थात् कलीसिया इसे अब परमेश्वर के प्रेम को स्पष्ट, मूर्त स्पष्ट रूप में और साहसपूर्वक प्रदर्शित करती है। इस तरह, कलीसिया "मसीह की देह" के रूप में कार्य करती है।
इन तथ्यों के कारण कलीसिया को मसीह की देह कहा जा सकता है:
1) मसीह की देह के सदस्य उद्धार में मसीह में सम्मिलित हो गए हैं (इफिसियों 4:15-16)।
2) मसीह की देह के सदस्य मसीह को अपने सिर के रूप में मानते हैं (इफिसियों 1:22-23)।
3) मसीह की देह के सदस्य इस संसार में मसीह की सांसारिक प्रतिनिधित्व हैं। कलीसिया वह इकाई है, जिसके माध्यम से मसीह आज अपने जीवन को संसार में प्रकट करता है।
4) मसीह की देह के सदस्य मसीह के पवित्र आत्मा से भरे हुए हैं (रोमियों 8:9)।
5) मसीह की देह के सदस्यों के पास विशेष कार्यों को करने के लिए उपयुक्त वरदानों की विविधता है (1 कुरिन्थियों 12:4-31)। "क्योकि जिस प्रकार देह तो एक है और उसके अंग बहुत से हैं, और उस एक देह के सब अंग बहुत होने पर भी सब मिलकर एक ही देह हैं, उसी प्रकार मसीह भी है" (पद 12)।
6) मसीह की देह के सदस्य पृष्ठभूमि, जाति या सेवकाई में विविध होने के पश्चात् भी, अन्य सभी मसीहियों के साथ एक सामान्य बन्धन को साझा करते हैं। "ताकि देह में फूट न पड़े, परन्तु अंग एक दूसरे की बराबर चिन्ता करें" (1 कुरिन्थियों 12:25)।
7) मसीह की देह के सदस्य अपने उद्धार के प्रति सुरक्षित हैं (यूहन्ना 10:28-30)। एक मसीही विश्वासी के लिए अपना उद्धार खोने का अर्थ, परमेश्वर को मसीह की देह में "अंग-विच्छेद" करना होगा!
8) मसीह की देह के सदस्य मसीह की मृत्यु और पुनरुत्थान में भागी होते हैं (कुलुस्सियों 2:12)।
9) मसीह की देह के सदस्य मसीह की धरोहर को साझा करते हैं (रोमियों 8:17)।
10) मसीह की देह के सदस्य मसीह की धार्मिकता के वरदान को प्राप्त करते हैं (रोमियों 5:17)।
English
कलीसिया मसीह की देह कैसे है?