प्रश्न
क्या कैफीन की लत एक पाप है?
उत्तर
पहला कुरिन्थियों 6:12 घोषित करता है, "'सब वस्तुएँ मेरे लिये उचित तो हैं' — परन्तु सब वस्तुएँ लाभ की नहीं। 'सब वस्तुएँ मेरे लिये उचित हैं' — परन्तु मैं किसी बात के अधीन न हूँगा।" बाइबल कहीं भी कैफीन अर्थात् एक तरह के आधुनिक नशे का उल्लेख नहीं करती है, इसलिए कैफीन की लत का विषय सीधी तरह से बाइबल में सम्बोधित नहीं किया गया है। जो कुछ भी इस विषय के बारे किया जा सकता है, वह यह है कि बाइबल आधारित उन धर्मसिद्धान्तों के ऊपर ध्यान लगाया जाए, जो किसी भी वस्तु के आदी होने के लिए लागू होते हैं, और तत्पश्चात् उन सत्यों को कैफीन की लत के ऊपर लागू किया जाए। पहला कुरिन्थियों 6:12 सम्भवतः सबसे अधिक लागू होने वाला वचन है। जबकि सन्दर्भ यहाँ यौन अनैतिकता से निपटारा कर रहा है, पौलुस के शब्द यौन अनैतिकता से परे स्पष्ट रूप से चले जाते हैं, जब वह यह कहता है, "मैं किसी बात के अधीन न हूँगा।"
पेटूपन के जैसे ही, कैफीन की लत कुछ ऐसी बात है, जिसके बारे में मसीही विश्वासी प्रायः ढोंगी बन जाते हैं। मसीही विश्वासी शराब और तम्बाकू के व्यसन की निन्दा करने के लिए शीघ्रता करते हैं, परन्तु भोजन अधिक खाने और कैफीन जैसे अन्य "सामाजिक रूप से स्वीकृत" व्यसनों को अनदेखा करते हैं। अल्कोहल स्पष्ट रूप से व्यवहार पर अधिक खतरनाक प्रभाव डाल सकती है और किसी के साथ दुर्व्यवहार करते समय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। तम्बाकू की थोड़ी सी मात्रा भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। तुलनात्मक रूप से, कैफीन अधिक बुरी नहीं प्रतीत हो सकती है, परन्तु "यह उतना ही बुरी है ..." अर्थात् यह ऐसी कोई वस्तु नहीं है, जिसके उपयोग के द्वारा मसीही विश्वासियों को अपने जीवन का यापन करना चाहिए। इसकी अपेक्षा, मसीही विश्वासियों को उसके अनुसार जीवन यापन करना चाहिए "कि क्या सही है? कि जो परमेश्वर को सम्मानित करने वाली बात हो? "
उचित मात्रा में कैफीन का उपयोग न तो स्वास्थ्य और न ही लत लगाने के लिए अधिक हानिकारक है। अत्यधिक मात्रा में कैफीन का उपयोग, दोनों स्वास्थ्य और लत लगाने के लिए हानिकारक है। क्या सुबह उठने में सहायता देने के लिए एक प्याला कॉफी का उपयोग गलत है? नहीं, बिलकुल नहीं। परन्तु कॉफी पर अत्याधिक निराशा के साथ निर्भर होना गलत है, क्योंकि आप सुबह तब तक काम नहीं कर पाते जब तक कि आपने कॉफी के एक प्याले(लों) को नहीं ले लिया हो? 1 कुरिन्थियों 6:12 के अनुसार, इसका उत्तर, हाँ में होना चाहिए। हमें किसी भी वस्तु का आदी नहीं बनना चाहिए। हमें स्वयं को किसी भी वस्तु के अधीन/नियन्त्रित होने/उसके दास बनने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इसमें निश्चित रूप से कैफीन सम्मिलित है। जब इसकी संयम से खपत की जाती है, तो कैफीन का उपयोग पाप नहीं होता है। जब कोई कैफीन के ऊपर आदी और आश्रित हो जाता है, तब यह एक आत्मिक विषय बन जाता है, और ऐसा पाप जिसे दूर करने की आवश्यकता होती है।
English
क्या कैफीन की लत एक पाप है?