प्रश्न
कैन के द्वारा हाबिल की हत्या किए जाने के पश्चात् उसे किससे डर था?
उत्तर
उत्पत्ति 4:13-14 में, अपने भाई हाबिल की हत्या करने के कुछ ही समय पश्चात्, "कैन ने यहोवा से कहा, 'मेरा दण्ड सहने से बाहर है। देख, तू ने आज के दिन मुझे भूमि पर से निकाला है, और मैं तेरी दृष्टि की आड़ में रहूँगा; और पृथ्वी पर भटकनेवाला और भगोड़ा रहूँगा; जो कोई मुझे पाएगा, मुझे घात करेगा।'" कैन वास्वत में किससे डरा हुआ था? उत्पत्ति की पुस्तक में इस बात का उल्लेख किया गया था कि केवल आदम और हव्वा (कैन के माता-पिता) और हाबिल (जो अब मर चुका था) ही जीवित लोग रह गए थे। कौन सम्भवतः कैन के लिए खतरा रहा होगा?
यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब कैन ने हाबिल को मार दिया था, तब कैन और हाबिल दोनों परिपक्व वयस्क थे। कैन और हाबिल दोनों ही किसान थे, जो अपनी-अपनी भूमि और भेड़-बकरियों (उत्पत्ति 4: 2-4) की देखभाल किया करते थे। बाइबल हमें नहीं बताती कि कैन और हाबिल की आयु कितनी थी, परन्तु वे कदाचित् 30 या 40 की आयु के हो सकते हैं। । बाइबल में विशेष रूप से आदम और हव्वा की हाबिल और शेत (उत्पत्ति 4:25) के मध्य कोई अन्य सन्तान नहीं मिलती है। यद्यपि, यह सम्भावना अत्यधिक नहीं है कि संसार के इतिहास में आदम और हव्वा नामक दो सबसे पूर्ण मनुष्यों के पास कई दशकों तक कोई सन्तान नहीं रही होगी। आदम और हव्वा की शेत (उत्पत्ति 5:4) के पश्चात् कई बच्चे हुए थे, इसलिए उन्हें हाबिल और शेत के मध्य अन्य सन्तान क्यों नहीं प्राप्त हुई? बाइबल यह नहीं कहती है कि शेत आदम और हव्वा की पहली सन्तान थी, या यह कि हाबिल को मार दिए जाने के पश्चात् पहिलौठी सन्तान थी। अपितु, वह यह कहती है कि शेत का जन्म हाबिल के "स्थान" में हुआ था। उत्पत्ति अध्याय 5 शेत की वंशावली को चिन्हित करती है। अपनी मौत से पहले, हाबिल "चुना हुआ" पुत्र था, जो अन्ततः मसीह (उत्पत्ति 3:15) को जन्म देगा। इस अर्थ में है कि शेत ने हाबिल का "स्थान" ले लिया।
इस तरह से, अब कैन को किससे डर था? कैन अपने भाइयों, बहनों, भतीजों और भतीजियों से डरता था, जिनका जन्म पहले ही हो चुका था और जो पलटा लेने के लिए सक्षम थे। तथ्य यह भी है कि कैन की पत्नी थी (उत्पत्ति 4:17) इसका अतिरिक्त प्रमाण है कि आदम और हव्वा का कैन और हाबिल के पश्चात् और भी सन्तानें थीं, परन्तु ये शेत से पहले हुई थीं।
English
कैन के द्वारा हाबिल की हत्या किए जाने के पश्चात् उसे किससे डर था?