प्रश्न
मैं तलाक ले चुका हूँ। क्या मैं बाइबल के अनुसार पुनर्विवाह कर सकता हूँ?
उत्तर
हम अक्सर इस प्रकार के प्रश्न प्राप्त करते हैं "मैं तलाक इस और उस कारण से तलाक ले चुका हूँ। क्या मैं फिर से पुनर्विवाह कर सकता हूँ?" "मैने दो बार तलाक लिया है – पहली बार मेरे जीवन साथी के व्यभिचार करने के कारण, दूसरी बार असमानता के लिए। मैं एक पुरूष से सम्बन्ध बनाने के लिए मुलाकात कर रही हूँ जिसने तीन बात तलाक लिया है – पहली बार असमानता के कारण, दूसरी बार उसकी तरफ से व्यभिचार हो गया था, तीसरी बार उसकी पत्नी की तरफ से व्यभिचार हो गया था। क्या हम एक दूसरे के साथ विवाह कर सकते हैं?" इस तरह के प्रश्नों का उत्तर देना अत्यन्त कठिन होता है क्योंकि बाइबल इतना ज्यादा गहराई से तलाक के बाद पुनर्विवाह के लिए भिन्न घटनाओं का विस्तृत विवरण नहीं देती है।
जिस बात को हम निश्चित रूप से जान सकते हैं, वह यह है कि यह एक वैवाहिक जोड़े के लिए यह परमेश्वर की योजना है कि वह जब तक दोनों जीवन साथी जीवित हैं तब तक स्थाई वैवाहिक सम्बन्ध में बने रहें (उत्पत्ति 2:24; मत्ती 19:6)। तलाक के बाद पुनर्विवाह के लिए दी गई केवल एक ही विशेष छूट व्यभिचार के कारण दी गई है (मत्ती 19:9), और यहाँ तक इसके ऊपर भी विश्वासियों मे वाद विवाद हो रहा है। एक और संभावना त्याग दिए जाने की है – जब एक अविश्वासी जीवन साथी एक विश्वासी जीवन साथी को छोड़ देता है (1 कुरिन्थियों 7:12-15)। यद्यपि, ये संदर्भ विशेष रूप से पुनर्विवाह को सम्बोधित नहीं करता है, केवल वैवाहिक बन्धन में बाध्य रूप से बने रहना चाहिए। ऐसा भी जान पड़ता है कि शारीरिक, यौनिक, या गंभीर भावनात्मक दुर्व्यवहार भी तलाक के लिए पर्याप्त कारण और संभावित पुनर्विवाह के कारण हो सकते हैं। हांलाकि, बाइबल इसके बारे मे विशेष रूप से शिक्षा नहीं देती है।
हम दो बातें निश्चित रूप से जानते हैं। परमेश्वर तलाक से घृणा करता है (मलाकी 2:16), और परमेश्वर दयालू और क्षमा करने वाला है। प्रत्येक तलाक पाप का परिणाम है, चाहे वह एक जीवन साथी की ओर से या दूसरे की ओर से ही क्यों न लिया गया हो। क्या परमेश्वर तलाक को क्षमा करता है? जी हाँ, बिल्कुल करता है! तलाक किसी भी अन्य पाप से क्षमा किए जाने में कम नहीं है। सभी पापों की क्षमा यीशु मसीह में विश्वास के द्वारा उपलब्ध है (मत्ती 26:28; इफिसियों 1:7)। यदि परमेश्वर तलाक के पाप को क्षमा करता है, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप पुनर्विवाह करने के लिए स्वतंत्र हैं? ऐसा करना जरूरी नहीं है। कई बार परमेश्वर उसके लोगों को अकेला रहने के लिए बुलाता है (1 कुरिन्थियों 7:7-8)। अकेले रहने को एक श्राप या सजा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, अपितु इसे पूरी हृदय से परमेश्वर की सेवा करने के एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए (1 कुरिन्थियों 7:32-36)। हांलाकि, परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि, कामातुर रहने से विवाह कर लेना भला है (1 कुरिन्थियों 7:9)। शायद यह कई बार तलाक के बाद पुनर्विवाह के ऊपर भी लागू होता है।
इसलिए, क्या आपको पुनर्विवाह कर लेना चाहिए या कर सकते हैं? हम इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकते हैं। आखिरकार, यह आपके, आपके संभावित जीवन साथी, और सबसे महत्वपूर्ण परमेश्वर के मध्य की बात है। हम केवल एक ही परामर्श आपको देगें कि आप इस सम्बन्ध में परमेश्वर से बुद्धि की मांग करें कि वह आपसे क्या चाहता है (याकूब 1:5)। खुले मन से प्रार्थना करें और ईमानदारी से प्रभु से मांगे कि वह अपनी इच्छाओं को आपके हृदय में ले आए (भजन संहिता 37:4)। प्रभु की इच्छा की खोज करें (नीतिवचन 3:5-6) और उसके मार्गदर्शन में चलें।
English
मैं तलाक ले चुका हूँ। क्या मैं बाइबल के अनुसार पुनर्विवाह कर सकता हूँ?