प्रश्न
क्या शैतान विद्यमान है?
उत्तर
बाइबल स्पष्ट रूप से हमें शैतान के अस्तित्व के बारे में सूचित करती है। उसे कई अन्य बातों के साथ मनुष्यों के शत्रु (उत्पत्ति 3:15), झूठ का पिता (यूहन्ना 8:44ब), और दोष लगाने वाले (प्रकाशितवाक्य 12:10) के रूप में वर्णित किया गया है। "शैतान" के नाम का अर्थ ही "विरोधी" है। यशायाह 14:12-17 बताता है कि शैतान मूल रूप से एक स्वर्गदूत था, परन्तु उसने निर्णय लिया कि वह परमेश्वर को दिए जाने वाले आदर और आराधना को स्वयं के लिए ले और इसलिए उसे स्वर्ग से बाहर फेंक दिया गया था (इसे भी देखें यहेजकेल 28:11-17)।
जब से उसे स्वर्ग से बाहर निकाला गया है (उन स्वर्गदूतों के साथ जिन्होंने उसके साथ विद्रोह करना चुना), शैतान ने इसे परमेश्वर का विरोध करने और पृथ्वी के लोगों को विद्रोह में लाने का अपना उद्देश्य बना दिया है। इस संसार में शैतान का एक निश्चित अधिकार है; उसे "इस संसार का ईश्वर" (2 कुरिन्थियों 4:4) और "आकाश के अधिकार का हाकिम" (इफिसियों 2:2) कहा जाता है। यही कारण है कि हम "सचेत हो, और जागते रहें; क्योंकि हमारा विरोधी शैतान गर्जनेवाले सिंह के समान इस खोज में रहता है कि किस को फाड़ खाए"(1 पतरस 5:8)।
हमारे जीवन में शैतान अपने विनाश को एक बहुत ही बड़े धोखा देने वाले तरीके से लाता है। जब शैतान हमें धोखा देता है कि परमेश्वर कौन है, परमेश्वर क्या कहता है कि हम कौन हैं और वह कौन है, तब वह हमारे जीवन में शक्ति और अधिकार को प्राप्त करता है। "शैतान अस्तित्व में नहीं है" शैतान के द्वारा बताए जाने वाले सबसे शक्तिशाली झूठों में से एक है।
सृष्टि के समय, परमेश्वर ने पृथ्वी के ऊपर मानव जाति को अधिकार दिया था (उत्पत्ति 1:28)। जब आदम और हव्वा ने स्वेच्छा से परमेश्वर की आज्ञा की अवहेलना की, तो उन्होंने अपने कुछ अधिकार को; शैतान की सुनने के द्वारा उसे देते हुए, स्वयं को शैतान के अधीन कर दिया। तौभी, क्रूस के ऊपर, यीशु ने उसके अधिकार को शैतान से छीन लिया है: "अब इस संसार का न्याय होता है, अब इस संसार का सरदार निकाल दिया जाएगा" (यूहन्ना 12:31)। "जो कोई पाप करता है वह शैतान की ओर से है, क्योंकि शैतान आरम्भ ही से पाप करता आया है" (1 यूहन्ना 3:8)। शैतान के पास उन लोगों के ऊपर अधिक अधिकार नहीं है, जो मसीह में पाए जाते हैं, केवल तब जब वे उसके वे उसके झूठ के लिए स्वयं को दे देते हैं।
शैतान के बारे में बहुत अधिक गलत जानकारियाँ हॉलीवुड की फिल्मों और अन्य दोषपूर्ण स्रोतों से आती है। यह आवश्यक है कि हम इस और अन्य विषयों के ऊपर सच्चाई प्राप्त करने के लिए बाइबल में जाएँ। बाइबल स्पष्ट रूप से हमें बताती है कि शैतान का अस्तित्व है और यह हमें बताता है कि वह कैसे काम करता है। हमारे पास शैतान से भयभीत होने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि उसकी शक्ति परमेश्वर की तुलना में असीम रूप से कम है, परन्तु बाइबल हमें सिखाती है कि हम अपनी आत्मिक लड़ाई में सीधा-सादा नहीं होना है (इफिसियों 6: 10-18)। आत्मिक लड़ाई की कुँजी परमेश्वर के अधीन होने और शैतान का विरोध करने में है (याकूब 4:7), यह जानकारी कि मसीह ने उसे क्रूस पर अच्छी रीति से पराजित किया है और हमें शैतान के अन्त का — शाश्वतकालीन न्याय — के होने के रूप में आश्वासन दिया गया है (प्रकाशितवाक्य 1 9:20)।
English
क्या शैतान विद्यमान है?