प्रश्न
मैं कैसे बिना ठेस पहुँचाए और अपमानजनक तरीके से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को सुसमाचार प्रचार कर सकता हूँ?
उत्तर
किसी समय पर, प्रत्येक मसीही विश्वासी के परिवार के ऐसे सदस्य, मित्र, सहकर्मी, या परिचित होते हैं जो कि मसीह विश्वासी नहीं है। दूसरों के साथ सुसमाचार को साझा करना कठिन हो सकता है, और यह और भी अधिक मुश्किल हो जाता है जब यह किसी को ऐसे को सम्मिलित करता है जिसके साथ आपके गहरे भावनात्मक संबंध हैं। बाइबल हमें बताती है कि कुछ लोग सुसमाचार (लूका 12:51-53) सुनने से नाराज हो जाएगें। हांलाकि, हमें सुसमाचार को बाँटने का आदेश दिया गया है, और ऐसा न करने के लिए कोई बहाना नहीं है (मत्ती 28:19-20; प्रेरितों के काम 1:8; 1 पतरस 3:15)।
इसलिए, हम कैसे अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों, सहकर्मियों और परिचितों को सुसमाचार का प्रचार कर सकते हैं? सबसे महत्वपूर्ण बात जिसे हम कर सकते हैं वह यह कि हम उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं। प्रार्थना उनके हृदयों को परिवर्तित कर देती है सुसमाचार की सच्चाई के लिए उनकी आँखों (2 कुरिन्थियों 4:4) को खोल देती है। प्रार्थना के द्वारा परमेश्वर उनके लिए अपने प्रेम को और यीशु मसीह के द्वारा मुक्ति की उनकी आवश्यकता को समझा सकता है (यूहन्ना 3:16)। बुद्धि के लिए प्रार्थना करें जब आप उन्हें सुमसाचार सुनाने की सेवा करते हैं (याकूब 1:5)। प्रार्थना करने के अतिरिक्त, हमें उनके सामने धार्मिक मसीही जीवन को यापन करना चाहिए, ताकि वे उस परिवर्तन को देख सकें जिसे परमेश्वर हमारे स्वयं के जीवन में लाया है (1 पतरस 3:1-2)। जैसा कि आसीसी के सन्त फ्रांसिस ने एक बार कहा था कि "हर समय सुसमाचार का प्रचार करो और यदि आवश्यक हो तो शब्दो का उपयोग करें।"
अंत में, हमें सुसमाचार को वास्तविक रूप से बांटने में इच्छित और साहसी होना चाहिए। यीशु मसीह के द्वारा उद्धार के संदेश को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को सुनाए (रोमियों 10:9-10)। सदैव अपने विश्वास को बाँटने के लिए (1 पतरस 3:15), नम्रता और सम्मान के साथ तैयार रहें। सबसे अंत में, हमें हमारे प्रियजनों के उद्धार के परिणाम को परमेश्वर के हाथों में छोड़ देना चाहिए। यह परमेश्वर की सामर्थ्य और अनुग्रह है, न कि हमारा प्रयास, जो लोगों को बचाता है। सबसे अच्छा और सर्वोत्तम कार्य जो हम कर सकते हैं वह सबसे उनके लिए प्रार्थना, उन्हें गवाही देना, और उनके सामने धार्मिक मसीही जीवन को यापन कर सकते हैं।
English
मैं कैसे बिना ठेस पहुँचाए और अपमानजनक तरीके से अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को सुसमाचार प्रचार कर सकता हूँ?