settings icon
share icon
प्रश्न

क्या भूतपूर्व-मसीही विश्‍वासी होने जैसी कोई बात है?

उत्तर


यह एक ऐसा प्रश्‍न है, जिसके लिए निश्‍चित रूप से बाइबल में सीधा और स्पष्ट उत्तर पाया जाता है। पहला यूहन्ना 2:19 घोषित करता है, "वे निकले तो हम ही में से, पर हम में के थे नहीं; क्योंकि यदि वे हम में के होते, तो हमारे साथ रहते; पर निकल इसलिये गए कि यह प्रगट हो कि वे सब हम में के नहीं हैं।" पवित्रशास्त्र का यह वचन बहुतायत से स्पष्ट करता है — भूतपूर्व-मसीही विश्‍वासी होने जैसी कोई बात नहीं है। यदि कोई व्यक्ति वास्तव में एक मसीही विश्‍वासी है, तो वह कभी भी विश्‍वास से दूर नहीं होता/होती है: "यदि वे हम में के होते, तो हमारे साथ रहते।" यदि कोई व्यक्ति जो मसीही विश्‍वासी होने का दावा करता है, वह विश्‍वास से इनकार करता है, तो वह वास्तव में एक मसीही विश्‍वासी था ही नहीं। "पर वे निकल इसलिये गए कि यह प्रगट हो कि — वे सब हम में के नहीं हैं।" नहीं, भूतपूर्व मसीही विश्‍वासी होने के रूप में वास्तव में कोई बात नहीं है।

एक सच्चे मसीही विश्‍वासी और "नामधारी" मसीही विश्‍वासी के मध्य अन्तर करना महत्वपूर्ण है। एक सच्चा मसीही विश्‍वासी वह व्यक्ति है, जिसने उद्धार के लिए अकेले यीशु मसीह में ही पूरी तरह से भरोसा किया है। एक सच्चा मसीही विश्‍वासी एक ऐसा व्यक्ति है, जो पाप, पाप के दण्ड, यीशु कौन है, यीशु ने हमारे लिए क्या किया है, और वह कैसे पाप की क्षमा को प्रदान करता है, के बारे में बाइबल क्या कहती है, को समझता है। एक सच्चा मसीही विश्‍वासी वह व्यक्ति है, जिसने यीशु मसीह को व्यक्तिगत् उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया है, जो एक नई सृष्टि बन गया है (2 कुरिन्थियों 5:17), और प्रगतिशील रूप से मसीह के स्वरूप में परिवर्तित होता चला जा रहा है। एक सच्चा मसीही विश्‍वासी एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे पवित्र आत्मा की सामर्थ्य मसीही विश्‍वासी बनाए रखती है (इफिसियों 4:13, 30; 2 कुरिन्थियों 1:22)। यह सच्चा मसीही विश्‍वासी कभी भूतपूर्व मसीही विश्‍वासी नहीं बन सकता है। मसीह में उद्धारकर्ता के रूप में वास्तव में पूरी तरह से भरोसा रखने वाला कोई भी व्यक्ति कभी भी इनकार नहीं कर सकता था। कोई भी जो वास्तव में पाप की बुराई, पाप के परिणामों के डर, मसीह के प्रेम, और परमेश्‍वर के अनुग्रह और दया को समझता है, कभी भी मसीही विश्‍वास से दूर नहीं जा सकता है।

इस संसार में बहुत से लोग पाए जाते हैं, जो मसीही विश्‍वासी होने का दावा करते हैं, परन्तु ऐसा नहीं हैं। एक मसीही विश्‍वासी होने का अर्थ एक निश्‍चित राष्ट्रीयता या त्वचा के विशेष रंग का होना नहीं है। एक मसीही विश्‍वासी होने का अर्थ यह नहीं है कि यह पहचान की जाए कि यीशु एक महान शिक्षक था, या यहाँ तक कि कोई उसकी शिक्षाओं का पालन करना चाहता है। एक मसीही विश्‍वासी होने का अर्थ मसीह का प्रतिनिधि और अनुयायी/मसीह का सेवक होना है। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके अतीत में "मसीही" कलीसिया से कुछ सम्पर्क रहे हैं और बाद में उन्होंने उन सम्पर्कों को त्याग दिया। ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने यीशु मसीह को "चखा" और उसके "आदर्श" पर चले भी, परन्तु उसे वास्तव में उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किए बिना ऐसा किया। यद्यपि, एक वास्तविक भूतपूर्व-मसीही विश्‍वासी होने जैसी कोई बात नहीं है। एक सच्चा मसीही विश्‍वासी कभी भी विश्‍वास का त्याग नहीं करेगा, और कभी कर ही नहीं सकता है। कोई भी व्यक्ति जिसने मसीही विश्‍वासी होने का दावा किया, परन्तु बाद में मसीही विश्‍वास को अस्वीकार कर दिया, वास्तव में कभी मसीही विश्‍वासी था ही नहीं।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

क्या भूतपूर्व-मसीही विश्‍वासी होने जैसी कोई बात है?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries