प्रश्न
क्या रोमांचक खेलों में भाग लेना गलत है?
उत्तर
नि:सन्देह, किसी भी खेल को "रोमांचक" माना जा सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कैसा खेल है। यद्यपि, रोमांचक खेलों को सामान्य रूप से खेल गतिविधियों के रूप में माना जाता है, जिसमें उच्च स्तर के अन्तर्निहित खतरों को उठाना सम्मिलित होता है। रोमांचक खेलों में भाग लेने के लिए कौशल और थोड़े से अधिक साहस की आवश्यकता होती है। भाग लेने वालों को इसमें अतिरिक्त खतरा जुड़ा हुआ मिलता है। कुछ लोकप्रिय रोमांचक खेल स्काईडाइविंग अर्थात् हवा में बिना सहारे उड़ना, माउंटेन क्लाइम्बिंग अर्थात् पहाड़ पर बिना सहारे चढ़ना, पार्कौर अर्थात् मार्ग की अड़चनों को पार करना/फ्रीरनिंग अर्थात् स्वतन्त्रता के साथ दौड़ना, बंजी जम्पिंग अर्थात् हवा में रस्सी बाँधे पहाड़ी से नीचे कूदना, माउंटेन बाइकिंग अर्थात् पहाड़ों पर साइकिल चलाना, वेकबोर्डिंग अर्थात् नाव के पीछे रस्सी बाँधे समुद्र में तख्ती के ऊपर उच्च गति में तैरना और बेस जंपिंग अर्थात् पहाड़ी के शिखर से नीचे कूदना और गिरने के आघात से बचने के लिये पैराशूट का प्रयोग करना इत्यादि हैं।
बाइबल में रोमांचक खेलों के प्रश्न के ऊपर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता है। क्या किसी पैराशूट को बाँधने और किसी भवन से नीचे कूदने के बारे में कुछ अनैतिक है? नहीं, बिल्कुल भी नहीं। क्या मोटर साइकिल से छलांग लगाने के समय पैर की एड़ी पर खड़े होना या एक आलसी लड़के के द्वारा प्रदर्शन को किए जाने के विरूद्ध बाइबल में कोई आदेश पाया जाता है? नहीं, बिल्कुल भी नहीं। ऐसा कुछ भी नहीं है, जो एक कठोर बाइबल दृष्टिकोण के कारण रोमांचक खेलों को गलत बना देगा। रोमांचक खेलों में भाग लेना या न लेना एक व्यक्ति के उद्देश्य और विवेक (और साहस) के ऊपर निर्भर करता है।
इससे पहले कि आप किसी ज्वालामुखी की ओर रोमांच से भरी हुई यात्रा के लिए अपनी गाड़ी निकालें और निकल पड़ें, तथापि, आपको कम से कम निम्नलिखित बाइबल सिद्धान्तों पर विचार करना चाहिए:
हमें सम्बन्धित देश के कानूनों का पालन करना चाहिए (रोमियों 13:1-2)। यदि हमारी पसन्द के रोमांचक खेल के कारण हमारे द्वारा एक कानून को तोड़ने की आवश्यकता पड़ती है, तो हमें कदाचित् एक नई गतिविधि की खोज करनी चाहिए। उदाहरण के लिए, लगभग प्रत्येक शहर में, भवनों या अन्य निर्माण संरचनाओं से कूदना गैर-कानूनी होता है, और जो कूदते हैं, वे कानून को तोड़ रहे होते हैं। मसीहियों को कानून-का पालन करने वालों, न कि कानून को तोड़ने वाले कार्यों में संलिप्त रहने वालों के रूप में पहचाना जाना चाहिए। रोमांचक खेल को आरम्भ करने से पहले, हमें स्वयं से पूछना चाहिए, "क्या मैं कानूनी रूप से सही काम करने वाला हूँ?"
हमें जो कुछ परमेश्वर ने दिया है, उसका अच्छे भण्डारी या अच्छी रीति से देखभाल करने वाले होना चाहिए। परमेश्वर ने हमें जो चीजें दी हैं, उनमें से एक हमारा शरीर है। पहला कुरिन्थियों 6:19-20 में कहा गया है, “क्या तुम नहीं जानते कि तुम्हारी देह पवित्र आत्मा का मन्दिर है, जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है; और तुम अपने नहीं हो? क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो।" इससे पहले कि हम रोमांचकारी खेलों में भाग लें, हमें स्वयं से पूछना चाहिए, "क्या मैं अपने शरीर के साथ परमेश्वर का सम्मान कर रहा हूँ?"
हम पूरे संसार में सुसमाचार का विस्तार करने के लिए परमेश्वर के साथी कार्यकर्ता होना है (मत्ती 28:19-20)। रोमांच से भरे हुए खेलों में भाग लेने के लिए हस्ताक्षर करने से पहले, हमें स्वयं से पूछना चाहिए, "क्या यह स्थान सुसमाचार के प्रचार का समर्थन कर रहा है?" (ऐसा भी हो सकता है कि यह रोमांचक खेलों में सम्मिलित लोगों तक सुसमाचार पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका एक मसीही विश्वासी के द्वारा हो जाए क्योंकि वह स्वयं भी एक रोमांच देने वाला खिलाड़ी है।)
हमें अपने प्रत्येक काम में परमेश्वर को महिमा देनी है। "इसलिये तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो" (1 कुरिन्थियों 10:31)। और हमें नम्रता की प्राप्ति का प्रयास करना है। "प्रभु के सामने दीन बनो तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा।" (याकूब 4:10)। अक्सर ऐसा प्रतीत होता है कि रोमांच से भरे हुए खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी परमेश्वर को महिमा देने के विपरीत स्वयं को और अपनी उपलब्धियों को महिमा देने के ऊपर केन्द्रित रहते हैं। उड़ने वाले वस्त्रों को पहनने से पहले और चट्टान के शिखर से कूदने से पहले, हमें स्वयं से पूछना चाहिए, "क्या मैं ऐसा स्वयं या परमेश्वर की महिमा को लाने के लिए प्रेरित हुआ हूँ?"
रोमांचक खेल निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति के लिए नहीं हैं। ऐसे लोग भी होते हैं, जो स्वयं को घबराहट की रेखा पर खड़ा करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में लगाने के लिए तैयार नहीं होते हैं या जो रोमांचक खेलों को अनावश्यक और मूर्खतापूर्ण जोखिम मानते हैं। परन्तु कुछ ऐसे मसीही विश्वासी भी हैं, जो पूरी तरह से विनम्र बने रहने और रोमांचक खेलों के माध्यम से परमेश्वर को महिमा ले आने में सक्षम होते हैं। वे अपने विश्वास का प्रदर्शन करने और अपने साथी रोमांचक खिलाड़ियों के बीच मसीह के गवाही देने के लिए रोमांचक खेलों में भाग लेने के लिए सम्मिलित होते हैं।
English
क्या रोमांचक खेलों में भाग लेना गलत है?