प्रश्न
क्या यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वास्तव में एलिय्याह का पुनर्जन्म था?
उत्तर
मत्ती 11:7–14 घोषित करता है कि, "जब वे वहाँ से चल दिए, तो यीशु यूहन्ना के विषय में लोगों से कहने लगा; 'तुम जंगल में क्या देखने गए थे? क्या हवा से हिलते हुए सरकण्डे को? फिर तुम क्या देखने गए थे? देखो, क्या कोमल वस्त्र पहने हुए मनुष्य को?, देखो, जो कोमल वस्त्र पहिनते हैं, वे राजभवनों में रहते हैं। तो फिर क्यों गए थे? क्या किसी भविष्यद्वक्ता को देखने को? हाँ; मैं तुम से कहता हूँ कि भविष्यद्वक्ता से भी बड़े को।' यह वही है, जिस के विषय में लिखा है, कि देख; 'मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूँ, जो तेरे आगे तेरा मार्ग तैयार करेगा। मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जो स्त्रियों से जन्मे हैं, उनमें से यूहन्ना बपतिस्मा देनेवालों से कोई बड़ा नहीं हुआ; पर जो स्वर्ग के राज्य में छोटे से छोटा है वह उस से बड़ा है।' यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के दिनों से अब तक स्वर्ग के राज्य में बलपूर्वक प्रवेश होता रहा है, और बलवान उसे छीन लेते हैं। यूहन्ना तक सारे भविष्यद्वक्ता और व्यवस्था भविष्यद्वाणी करते रहे। और चाहो तो मानो, एलिय्याह जो आनेवाला था, वह यही है।" यहाँ पर यीशु मलाकी 3:1 को उद्धृत करता है, जहाँ पर एक सन्देशवाहक एक भविष्यद्वाणी करने वाले व्यक्ति के आने से पहले प्रगट होने पर था। मलाकी 4:5 के नुसार, ये सन्देशवाहक "भविष्यद्वक्ता एलिय्याह" था, जिसकी पहचान यीशु यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के रूप में करता है। क्या इसका यह अर्थ है कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वास्तव में एलिय्याह का पुनर्जन्म था? नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
सबसे पहले, यीशु के मूल श्रोताओं (और मत्ती के मूल पाठकों) ने कभी भी पुनर्जन्म का उल्लेख करने के लिए यीशु के शब्दों से इस अर्थ का अनुमान नहीं लगाया होगा। इसके अतिरिक्त, एलिय्याह मरा नहीं था; वह एक बवण्डर में स्वर्ग पर उठाया गया था, क्योंकि वह अग्निमयी रथ के ऊपर सवार था (2 राजा 2:11)। एलिय्याह के पुनर्जन्म (या पुनरुत्थान) के लिए तर्क देना, इस बात के अर्थ को ही खो देना होगा। यदि कोई अर्थपूर्ण बात है, तो वह एलिय्याह के "आगमन" की भविष्यद्वाणी है, जिसे एलिय्याह के स्वर्ग से पृथ्वी के ऊपर शारीरिक रूप से वापस आने में देखा गया होगा।
दूसरा, बाइबल बिल्कुल स्पष्ट है कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को एलिय्याह इसलिए कह कर पुकारा गया है, क्योंकि वह "एलिय्याह की आत्मा और सामर्थ्य" में होकर आया था (लूका 1:17), इसलिए नहीं क्योंकि वह शाब्दिक भावार्थ में एलिय्याह था। नए नियम में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को प्रभु के आगमन से पहले अग्रदूत के रूप में दर्शाया गया है, जो उसकी ओर संकेत करता है, ठीक वैसे ही जैसे पुराने नियम में एलिय्याह ने इस भूमिका को अदा किया था (और हो सकता है कि एक बार फिर से भविष्य में — देखें प्रकाशितवाक्य 11)।
तीसरा, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की मृत्यु के पश्चात् स्वयं एलिय्याह यीशु के रूपान्तरण के समय मूसा के साथ दिखाई देता है। ऐसा घटित नहीं हो सकता था, यदि एलिय्याह ने अपनी पहचान यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले में परिवर्तित कर ली थी (मत्ती 17:11-12)।
चौथा, मरकुस 6:14–16 और 8:28 दिखाता है कि दोनों ही लोग और हेरोदेस ने यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले और एलिय्याह के मध्य में भिन्नता को पहचाना था।
अन्त में, यह प्रमाण कि यह एलिय्याह का पुनर्जन्म यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले में नहीं हुआ था, स्वयं यूहन्ना से ही आता है। यूहन्ना के सुसमाचार के यूहन्ना के पहले अध्याय में, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला स्वयं को यशायाह 40:3 के सन्देशवाहक के रूप में पहचानता है, न कि मलाकी 3:1 में दिए हुए एलिय्याह के रूप में। यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला यहाँ तक कि विशेष रूप से इनकार करते हैं कि वह एलिय्याह नहीं था (यूहन्ना 1:19-23)।
यूहन्ना ने यीशु के लिए वही किया था, जो कि एलिय्याह को आने वाले प्रभु के लिए करना था, परन्तु वह एलिय्याह का पुनर्जन्म नहीं था। यीशु ने यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की पहचान एलिय्याह के रूप में की, जबकि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने इस पहचान का खण्डन कर दिया था। हम इन दो शिक्षाओं को कैसे सुलझा सकते हैं? यीशु की पहचान में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले की पहचान के लिए दी हुई मुख्य कुँजी "यदि चाहो तो मानो कि एलिय्याह जो आनेवाला था।" दूसरे शब्दों में, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की पहचान एलिय्याह के रूप में करना उसके वास्तविक रूप से एलिय्याह होने की भविष्यद्वाणी नहीं था, अपितु उसकी भूमिका के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया थी। वे जो यीशु में विश्वास करने के लिए इच्छुक थे, उनके लिए यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने एलिय्याह के कार्य को पूरा किया, क्योंकि वे यीशु को अपने प्रभु के रूप में स्वीकार करते हैं। उन धार्मिक अगुवों, जिन्होंने यीशु का इन्कार कर दिया, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया था।
English
क्या यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वास्तव में एलिय्याह का पुनर्जन्म था?