settings icon
share icon
प्रश्न

स्वर्ग के राज्य और परमेश्‍वर के राज्य के मध्य में क्या भिन्नता है?

उत्तर


जबकि कुछ लोग विश्‍वास करते हैं कि परमेश्‍वर का राज्य और स्वर्ग का राज्य विभिन्न बातों को उद्धृत कर रहे हैं, तथापि, यह स्पष्ट है कि दोनों ही वाक्यांश एक ही बात को उद्धृत कर रहे हैं। "परमेश्‍वर का राज्य नए नियम की 10 विभिन्न पुस्तकों में 68 बार, जबकि "स्वर्ग का राज्य" केवल 32 बार, और केवल मत्ती के सुसमाचार में ही प्रगट होता है। मत्ती के द्वारा ही इस वाक्यांश के विशेष उपयोग और उसके सुसमाचार की यहूदी स्वभाव के आधार पर कुछ अनुवादकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि मत्ती ने एक हजार वर्षीय राज्य के बारे में लिखा था, जबकि नए नियम के अन्य लेखकों ने सार्वभौमिक राज्य का वर्णन किया था। तथापि, इस वाक्यांश का गहन अध्ययन यह प्रगट करता है कि यह व्याख्या त्रुटिपूर्ण है।

उदाहरण के लिए, धनी युवक से बात करते हुए, मसीह ने वाक्यांश "स्वर्ग का राज्य" और "परमेश्‍वर का राज्य" को एक दूसरे के स्थान पर उपयोग किया है। "तब यीशु ने अपने चेलों से कहा, 'मैं तुम से सच कहता हूँ कि धनवान का स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना कठिन है'" (मत्ती 19:23)। इसके ठीक अगले ही वचन में, मसीह घोषणा करता है, "तुमसे फिर कहता हूँ कि परमेश्‍वर के राज्य में धनवान का प्रवेश करने से ऊँट का सूई के नाके में से निकल जाना सहज है" (वचन 24)। यीशु दोनों शब्दों के मध्य में किसी तरह के कोई अन्तर को प्रगट नहीं करता है, परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि वह इन दोनों को पर्यायवाची समझता है।

मरकुस और लूका ने "परमेश्‍वर का राज्य" उपयोग किया है, जबकि मत्ती ने "स्वर्ग का राज्य" वाक्यांश को उन्हीं दृष्टान्तों के वृतान्तों में निरन्तर प्रयोग किया है, इनकी तुलना करें मत्ती को 11:11-12 लूका 7:28 के साथ; मत्ती को 13:11 मरकुस 4:11 और लूका 8:10 के साथ; मत्ती को 13:24 मरकुस 4:26 के साथ; मत्ती को 13:31 मरकुस 4:30 और लूका 13:18 के साथ; मत्ती को 13:33 लूका 13:20 के साथ; मत्ती को 18:3 मरकुस 10:14 और लूका 18:16 के साथ; और मत्ती को 22:2 लूका 13:29 के साथ। प्रत्येक घटना में, मत्ती ने "स्वर्ग का राज्य" वाक्यांश का प्रयोग किया है, जबकि मरकुस और/या लूका ने "परमेश्‍वर का राज्य" वाक्यांश का उपयोग किया है। स्पष्ट है कि ये दोनों ही वाक्यांश एक ही बात को उद्धृत कर रहे हैं।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

स्वर्ग के राज्य और परमेश्‍वर के राज्य के मध्य में क्या भिन्नता है?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries