settings icon
share icon
प्रश्न

पुराने नियम के विश्‍वासी उनकी मृत्यु उपरान्त कहाँ गए हैं?

उत्तर


पुराना नियम मृत्यु उपरान्त जीवन की शिक्षा देता है, और यह शिक्षा देता है कि सभी लोग मृत्यु उपरान्त शिओल नाम से पुकारे जाने वाले एक चेतनाशील अस्तित्व वाले स्थान पर गए हैं। दुष्ट वहाँ पर हैं (भजन संहिता 9:17; 31:17; 49:14; यशायाह 5:14), और इसी तरह से धर्मी भी वहाँ पर हैं (उत्पत्ति 37:35; अय्यूब 14:13; भजन संहिता 6:5; 16:10; 88:3; यशायाह 38:10)।

शिओल के लिए नए नियम का तुल्य शब्द हेड्स है। मसीह के पुनरुत्थान से पहले, लूका 16:19-31 यह दर्शाता है कि हेड्स को दो लोकों में विभाजित किया गया है: विश्राम का एक ऐसा स्थान जहाँ पर लाजर था और विलाप का एक ऐसा स्थान जहाँ पर धनी व्यक्ति था। वचन 23 में पाया जाने वाला शब्द नरक शब्द गेहना (शाश्‍वतकालीन विलाप का स्थान) का अनुवाद नहीं है, अपितु यह हेड्स (मृतकों का वास स्थान) का अनुवाद है। लाजर के विश्राम स्थल को किसी ओर स्थान पर "स्वर्गलोक" कह कर पुकारा गया है (लूका 23:43)। हेड्स के इन दो लोकों के मध्य में एक "बहुत भारी गड़हा" मिलता है (लूका 16:26)।

यीशु को मृत्यु उपरान्त हेड्स में उतरने के बारे में वर्णित किया गया है (प्रेरितों के काम 2:27, 31; की तुलना इफिसियों 4:9 से करें)। यीशु मसीह के पुनरुत्थान के समय, ऐसा प्रतीत होता है कि हेड्स में रहने वाले विश्‍वासियों को (अर्थात् स्वर्गलोक के वासियों को) किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित कर दिया गया था। अब, स्वर्गलोक नीचे की अपेक्षा ऊपर स्थित है (2 कुरिन्थियों 12:2-4)।

आज, जब एक मसीही विश्‍वासी की मृत्यु होती है, तो वह "प्रभु के सामने उपस्थित" किया जाता है (2 कुरिन्थियों 5:6-9)। जब एक अविश्‍वासी की मृत्यु होती है, तो वह पुराने नियम का अविश्‍वासियों का अनुसरण करता हुआ हेड्स में जाता है। अन्तिम न्याय के समय, हेड्स को महान् श्वेत सिंहासन के सामने खाली कर दिया जाएगा, जहाँ पर इसमें रहने वाले वासियों का आग की झील में डाल दिए जाने से पहले न्याय किया जाएगा (प्रकाशितवाक्य 20:13-15)।

EnglishEnglish



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

पुराने नियम के विश्‍वासी उनकी मृत्यु उपरान्त कहाँ गए हैं?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries