settings icon
share icon
प्रश्न

क्या प्रार्थना के सम्बन्ध में मोमबत्तियों का उपयोग करने की अनुमति है?

उत्तर


बाइबल में ऐसा कोई कारण नहीं पाया जाता है कि जब हम प्रार्थना करते हैं, तो उस समय मोमबत्तियों के प्रकाश को क्यों नहीं उपयोग कर सकते हैं या जब हम प्रार्थना करते हैं, तो उस समय और कुछ नहीं कर सकते हैं। मोमबत्तियाँ निर्जीव वस्तुएँ हैं। उन में कोई सामर्थ्य नहीं, कोई शक्ति नहीं है, और उनमें कोई रहस्यमयी या अलौकिक क्षमता नहीं है। वे कदाचित् मोम और धागे के टुकड़े से अधिक कुछ नहीं हैं, जिनमें कुछ सुगन्ध जुड़ी हुई है।

मोमबत्तियाँ — और अन्य तरह के प्रकाश — हमें स्मरण दिला सकते हैं कि यीशु संसार का प्रकाश है। मोमबत्तियाँ हमें "जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है, ज्योति पर विश्‍वास करो ताकि तुम [हम] ज्योति की सन्तान बनो" (यूहन्ना 12:36)। प्रार्थना करते समय एक जलती हुई मोमबत्ती यीशु के ऊपर हमारी प्रार्थनाओं और विचारों को ध्यान में लगाने के लिए कि वह संसार की ज्योति है, कार्य कर सकती है।

जो कार्य मोमबत्तियाँ नहीं कर सकती हैं, वही कार्य यद्यपि, हमारी प्रार्थनाओं को स्वर्ग में ले जाता है, हमारी प्रार्थनाओं को और अधिक सामर्थी या प्रभावी बनाता है, हमारी प्रार्थनाओं में और कुछ भी जोड़ता है, या किसी भी तरह से हमारे लिए प्रार्थना करता है। उदाहरण के लिए, रोमन कैथोलिक चर्च में जलने वाले मोमबत्तियाँ, चर्च को छोड़ने के पश्‍चात् प्रार्थना-करने वाले की विनती को करते रहने की सोच को दर्शाता है। यह बाइबल आधारित नहीं है। प्रार्थना हमारे स्वर्गीय पिता के साथ एक वार्तालाप है — एक ही आत्मा को साझा करने वाले दो जीवित, जागरूक, उत्तरदायी प्राणियों के मध्य यह एक संवाद है। इस तरह के सम्बन्ध में कोई मोमबत्ती प्रवेश नहीं कर सकता है।

विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठानों में मोमबत्तियों का उपयोग किया जाता है। ओझा और तान्त्रिक, कैथोलिक, नए-युगवादी, कुछ प्रोटेस्टेंट, यहूदी, बौद्ध और हिन्दू सभी अपनी आराधना या पूजा पद्धतियों में मोमबत्तियों का उपयोग करते हैं। मन्नतों को पूरा किए जाने के लिए मोमबत्तियाँ उभरते हुए पूजा प्रचलनों के साथ पाई जाने लगी हैं, जो रहस्य, रहस्यवाद, और अनुभव के माध्यम से वास्तविकता में प्रवेश करने को अपनाना हैं।

अन्त में, प्रार्थना में मोमबत्तियों का उपयोग स्वयं में निर्दोष है। खतरे उन्हें एक शक्ति अर्थात् सामर्थ्य के रूप में वर्णित करने में है, जो उनके पास नहीं है।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

क्या प्रार्थना के सम्बन्ध में मोमबत्तियों का उपयोग करने की अनुमति है?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries