settings icon
share icon
प्रश्न

आत्मा की तलवार क्या है?

उत्तर


वाक्यांश "आत्मा की तलवार" केवल एक ही बार पवित्र शास्त्र में इफिसियों 6:17 में पाया जाता है। तलवार उन आत्मिक हथियारों का एक हिस्सा है, जिन्हें पौलुस शैतान के विरूद्ध प्रभावशाली तरीके से युद्ध लड़ने में सक्षम होने के लिए पहनने के लिए मसीही विश्‍वासियों को कहता है (इफिसियों 6:13)।

तलवार दोनों ही अर्थात् एक आक्रामक और रक्षात्मक हथियार है, जो स्वयं को नुकसान से बचाने के लिए या शत्रु पर आक्रमण करने और उस पर विजय के पाने के लिए उपयोग किया जाता है। एक सैनिक के लिए तलवार से उचित लाभ प्राप्त करने के लिए कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करना अति आवश्यक था कि वह उससे अधिकतम लाभ प्राप्त कर सके। सभी मसीही विश्‍वासियों को यह जानने के लिए कठोर प्रशिक्षण लेना आवश्यक है कि कैसे आत्मा की तलवार, "जो परमेश्‍वर का वचन है" का उपयोग किया जाना चाहिए। क्योंकि प्रत्येक मसीही विश्‍वासी इस संसार की शैतानिक शक्तियों के विरूद्ध आत्मिक युद्ध में संघर्षरत् है, इसलिए हमें यह जानने की अत्यधिक आवश्यकता है कि कैसे वचन को उचित रीति से उपयोग किया जाना चाहिए। केवल तब ही यह शैतान के विरूद्ध एक प्रभावी बचाव और बुराई और झूठ के "शक्तिशाली गढ़ों" को ध्वस्त करने में बहुमूल्य प्रहारक के रूप में होगा (2 कुरिन्थियों 10:4-5)।

इब्रानियों 4:12 में वचन को भी एक तलवार कह कर पुकारा गया है। यहाँ पर, वचन को एक जीवित, प्रबल और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा कहते हुए वर्णित किया गया है। रोमी सैनिक सामान्य रूप से दोधारी तलवार को उपयोग किया करते थे, जो इसे दोनों ओर से वार-पार छेदने और काटने के लिए उत्तम बनाता था। पवित्र शास्त्र के वार-पार के विचार का अर्थ है कि परमेश्‍वर का वचन "हृदय", गतिविधि का केन्द्र, तक पहुँचता और उन लोगों के उद्देश्यों और भावनाओं को खोल देता है जिन्हें यह छूता है।

आत्मा की तलवार — बाइबल — का उद्देश्य हमें शैतान सक्षम बनाने और शैतान के आक्रमण का सामना करने में योग्य करना है (भजन संहिता 119:11; 119:33-40; 119:99-105)। पवित्र आत्मा वचन की सामर्थ्य का उपयोग आत्माओं को बचाने के लिए करता है और उन्हें प्रभु में परिपक्व सैनिक बनने के लिए आत्मिक सामर्थ्य प्रदान करना है। जितना अधिक हम परमेश्‍वर के वचन को जानते चले जाते हैं, उतना ही अधिक यह हमारे लिए परमेश्‍वर की इच्छा को पूरा करने के लिए उपयोगी सिद्ध होता चला जाता और हमारी आत्माओं के शत्रु के विरूद्ध खड़े होने में और अधिक प्रभावी हो जाता है।

English



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

आत्मा की तलवार क्या है?
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries