प्रश्न
क्लेश क्या है? हम कैसे जानते है कि क्लेश सात वर्षो का होगा?
उत्तर
क्लेश भविष्य मे सात वर्षों का समय है जब परमेश्वर इस्त्राएल को अनुशासित करने के कार्य को पूरा कर लेगा और वह इस अविश्वासी संसार का अन्तिम न्याय करेगा। कलीसिया, जो उन सब से मिलकर बनी हुई है जिन्होंने प्रभु यीशु के व्यक्तित्व और कार्य पर पाप के दण्ड से बचाए जाने के लिए विश्वास किया है, क्लेश के समय में उपस्थित नही होगी। कलीसिया उस घटना में जिसमें विश्वासियों का उठा लिया जाना या जिसे मेघारोहण कहा जाता है, पृथ्वी पर से निकाल ली जाएगी। (1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18; 1 कुरिन्थियों 15:51-53)। कलीसिया को आने वाले क्रोध से बचा लिया जाता है (1 थिस्सलुनीकियों 5:9)। पूरे के पूरे पवित्रशास्त्र में क्लेश के समय के अन्य नामों से भी उल्लेख मिलते हैं जैसे कि प्रभु का दिन (यशायाह 2:12; 13:6-9; योएल 1:5; 2:1-31; 3:14; 1 थिस्सलुनीकियों 5:2); विपत्ति या क्लेश का समय (व्यवस्थाविवरण 4:30; सपन्याह 1:1)। महाकलेश जो कि सात वर्षों के समय के अधिक भयानक क्लेश वाले दूसरे हिस्से को कहा जाता है (मत्ती 24:21); संकट का दिन या समय (दानिय्येल 12:1; सपन्याह 1:15), याकूब के संकट का समय (यिर्मयाह 30:7) के नाम से भी जाना जाता है।
क्लेश के समय के उद्देश्य और समय को जानने के लिए दानिय्येल 9:24-27 को समझना आवश्यक है। ये वचन 70 सप्ताहों के विषय मे बात करता है जिन्हें “तुम्हारे लोगों” के विरूद्ध ठहरा दिया गया है। दानिय्येल के लोग यहूदी है, इस्राएल राष्ट्र, और दानिय्येल 9:24 उस समय की बात कर रहा है जिसमें परमेश्वर "अपराधों को समाप्त कर देगा, पापों का अन्त, दुष्टता का प्रायश्चित किया जाएगा। और अनन्तकाल की धार्मिकता को प्रकट करेगा और दर्शन की बात पर और भविष्यवाणी पर मुहरबन्द कर देगा और कर दी जाए, परम पवित्र का अभिषेक किया जाएगा। परमेश्वर घोषणा करता है कि "सत्तर सात" इन सब बातों को पूरा करेगा। ये 70 सात वर्ष है, या 490 वर्ष। (कुछ अनुवादक वर्षों के 70 सप्ताहों का उल्लेख करते हैं), जिसकी पुष्टि दानिय्येल की पुस्तक के दूसरे भाग में की जाती है। 25 और 26 वचनों में, दानिय्येल को बताया जाता है कि सात सात और बासठ सात (कुल 69) के बाद मसीह को मार दिया जाएगा जो यरूशलेम को दुबारा बनाए जाने की आज्ञा निकलने से आरम्भ होगा। दूसरे शब्दों में, यरूशलेम को दुबारा बनाए जाने की आज्ञा निकलने के 69 सात वर्ष 483 वर्ष बाद, मसीह को मार दिया जाएगा। बाइबल के इतिहासकार पुष्टि करते है कि यरूशलेम को दुबारा बनाए जाने की आज्ञा निकलने से लेकर यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने के समय तक 483 वर्ष हुए थे। अधिकतर मसीही विद्वान के युगान्तविज्ञान (भविष्य की बातें/घटनाएँ) के विषय मे चाहें कैसे भी विचार कुछ क्यों न हो, दानिय्येल के विषय मे चाहें उनके विचार कुछ भी क्यों न हो, दानिय्येल 70 सात को जैसे उपर बताया गया उसी प्रकार से समझते है।
जबकि यरूशलेम को दुबारा बनाए जाने की आज्ञा निकलने से लेकर मसीह को मारे जाने तक 483 वर्ष बीत चुके हैं, दानिय्येल 9:24 के अनुसार ऐसे एक और सात वर्ष के समयकाल का पूरा होना शेष बचा है, जिसमे: "अपराध का होना बन्द हो, और पापों का अन्त और अधर्म का प्रायश्चित किया जाए और युगयुग की धार्मिकता प्रगट हो, दर्शन की बात पर और भविष्यद्वाणी पर छाप दी जाए और परमपवित्र का अभिषेक किया जाए।" यह अन्तिम सात-वर्ष का समयकाल क्लेश के समय के नाम से जाना जाता है - यह वह समय है जब परमेश्वर इस्राएल का उसके पापों के लिए न्याय को पूरा करेगा।
दानिय्येल 9:27 सात वर्षों के क्लेश की कुछ प्रमुख बातों को प्रकाशित करता है: “वह प्रधान एक सप्ताह के लिये बहुतों के संग दृढ वाचा बाँधेगा। परन्तु आधे ही सप्ताह के बीतने पर वह मेलबलि और अन्नबलि को बन्द करेगा और कंगूरे पर उजाड़ने वाली घृणित वस्तुएँ दिखाई देंगी और निश्चय ठनी हुई बात के समाप्त होने तक परमेश्वर का क्रोध उजाड़ने वाले पर पडा रहेगा।" यह वचन जिस व्यक्ति की बात करता है यह वही व्यक्ति है जिसको यीशु "उजाडने वाली घृणित वस्तु" कहता है (मत्ती 24:15) और प्रकाशितवाक्य 13 मे उसे "पशु" कहा गया। दानिय्येल 9:27 कहता है कि पशु सात वर्षों की वाचा बाँधेगा। परन्तु इस सप्ताह के मध्य में (3 1/2 वर्षों क्लेश के समय के भीतर) ही इसे तोड़ डालेगा और बलिदान को बन्द कर देगा। प्रकाशितवाक्य 13 स्पष्ट करता है कि पशु अपनी एक मूरत मन्दिर मे खड़ा करेगा और संसार को उसकी उपासना करने के लिए विवश करेगा। प्रकाशितवाक्य 13:5 कहता है कि ऐसा 42 महीनो तक चलता रहेगा, जो 3 1/2 वर्ष हैं। जबकि दानिय्येल 9:27 कहता है कि यह सप्ताह के मध्य में होगा, प्रकाशितवाक्य 13:5 कहता है कि पशु ऐसा 42 महीनो तक करेगा, यह देखना सरल है कि इस समय की कुल अवधि 84 महीने या सात वर्ष हैं। दानिय्येल 7:25 भी देखे, जहाँ पर साढे तीन वर्ष (3 ½ वर्ष) है जो “महाकलेश के समय” के विषय में है, यह क्लेश का अन्तिम आधा भाग है जब पशु राज्य कर रहा होगा।
क्लेश के विषय मे अन्य उल्लेख के लिए प्रकाशितवाक्य 11:2-3 को भी देखें, जो 1260 दिनों और 42 महिनों, की बात करता है; दानिय्येल 12:11-12, जो 1290 दिनों और 1335 दिनों की बात करता है। ये दिन क्लेश के समय के मध्य बिन्दु को भी उल्लेखित करते है। दानिय्येल 12 मे अतिरिक्त दिन सम्भवत: अन्त में देश के न्याय के समय को (मत्ती 25:31-46) और मसीह के हजार वर्ष के राज्य की स्थापना के समय (प्रकाशितवाक्य 20:4-6) को भी सम्मिलित करते है।
English
क्लेश क्या है? हम कैसे जानते है कि क्लेश सात वर्षो का होगा?