settings icon
share icon
सवाल

नये सिरे से पैदा होने का क्या मतलब होता है?

जवाब


नये सिरे से पैदा होने का क्या मतलब होता है? कैसे मैं नये तरीके से पैदा हो सकता हूँ। नई पैदाइश मसीही का क्या मतलब होता है? बाइबल में यूहन्ना 3:1-21 में बताया गया है जो इस सवाल का जवाब देता है। ख़ुदावन्द यिसू मसीह नीकुदेमुस नाम के एक मशहूर फरीसी और यहूदियों की एदारा (यहूदियों की शासकीय संस्था) के मेम्बर, से बात कर रहे हैं। नीकुदेमुस रात के वक़्त यिसू के पास कुछ सवालों को पूछने के लिए आया था।

जब यिसू नीकुदेमुस से बातें कर रहे थो, तो वे कहे “...मैं तुझ से सच सच कहता हूँ, यदि कोई नए सिरे से पैदा न हो, वो ख़ुदा की बादशाही को देख नहीं सकता।” नीकुदेमुस ने उस से कहा, आदमी जब बूढ़ा हो गया तो क्यूँकर पैदा हो सकता है? क्या वह दोबारा अपनी माँ के पेट में दाखि़ल होकर पैदा हो सकता है? यिसू जवाब दिये, “मैं तुझ से सच सच कहता हूँ; जब तक कोई आदमी पानी और रूह से पैदा न हो तो वह ख़ुदा की बादशाही में दाखि़ल नहीं कर सकता। क्योंकि जो जिस्म से पैदा हुआ है वह जिस्म है; और जो रूह से पैदा हुआ है, वह रूह है। ता’ज्ज़ुब न कर कि मैंने तुझ से कहा, “तुझे नए सिरे से पैदा होना ज़रूर है” (यूहन्ना 3:3-7)।

इस वाक्यांश “नए तरीके से पैदा होने” का मतलब “आसमानी तौर पर पैदा होना” है। नीकुदेमुस को बहुत जरूरी था, अपने दिल को बदलना - एक रूहानी तरीके से बदलने की भी ज़रूरत थी। नये तरीके से पैदा होना, ख़ुदा का एक ऐसा काम है जिसके जरीये हमेशा की ज़िन्दगी एक शख़्स को मिलती है जो ईमान लाता है (2 कुरिन्थियों 5:17; तितुस 3:5; 1 पतरस 1:3; 1 यूहन्ना 2:29; 3:9; 4:7; 5:1-4, 18)। 1 यूहन्ना 1:12, 13 यह इशारा करता है कि “नये तरीके से पैदा होने का” मतलब मसीह के नाम में ईमान के जरीये “ख़ुदा की औलाद” बन जाना भी है।

एक सवाल यह उठता है कि, “एक शख़्स को नए सिरे से पैदा होने की क्यों ज़रूरत है?” रसूल पौलुस इफ़िसियों 2:1 में कहता है, “और उसने तुम्हें भी ज़िन्दा किया, जो अपने क़ुसूरों और गुनाहों के सबब से मुर्दा थे”। रोम के बशिन्दों को उसने लिखा कि, “इसलिए के सब ने गुनाह किया और ख़ुदा के जलाल से महरूम हैं” (रोमियों 3:23)। गुनाहगार रूहानी तौर से “मरे” हुए हैं; जब वे मसीह में ईमान लाने के जरीये रूहानी ज़िन्दगी को हासिल करते हैं, तो बाइबल इसको नए तरीके से पैदा होने को कहती है। सिर्फ वही जो नये तरीके से पैदा हो गये हैं (यानि रूहानी तौर पर), उन्हीं के गुनाह मु’आफ़ किए गए हैं और उनका ख़ुदा के साथ रिश्ता कायम हो गया है।

ऐसा कैसे हो सकता है? इफ़िसियों 2:8,9 बताता है, “क्यूँके तुम को ईमान के वसीले से फ़ज़्ल ही से नजात मिली है; और ये तुम्हारी तरफ़ से नहीं, ख़ुदा की बख़्शिश है, और न आ’माल के सबब से है, ताके कोई फ़ख़्र न करें।” जब कोई ‘बच’ जाता है, तो वो नये तरीके से पैदा हो जाता है, रूहानी तौर से वो नया बन जाता है, और वो नए तरीके से पैदा होने के अधिकार के जरीये ख़ुदा का बेटा या बेटी बन जाता है। यिसू में ईमान लाना, उन्होंने जिसने गुनाह की सजा की कीमत चुकाई जब वे सलीब पे मरे, का मतलब “नये तरीके से पैदा होना” है। “इसलिए, अगर कोई मसीह में है, तो वह नया मख़्लूक़ हैः पुरानी चीज़ें जाती रहीं, देखो, वो नई हो गईं” (2 कुरिन्थियों 5:17)।

अगर आप कभी ख़ुदावन्द यिसू मसीह में अपने नजात दहिन्दे के रूप में ईमान नहीं लाये हैं, तो क्या आप रूह-उल-क़ुद्स के इल्हाम पर ध्यान देंगे जब वो आपके दिल से बातें करता है? आपको नए सिरे से पैदा होने की ज़रूरत है। क्या आज आप तौबा करेंगे और मसीह में एक नई मख़्लूक़ बनें? “लेकिन जितनों ने उसे क़ुबूल किया, उसने उन्हें ख़ुदा के फ़जऱ्न्द बनने का हक दिया, या’नी उन्हें जो उसके नाम पर ईमान लाते हैं, वे न तो ख़ून से, न जिस्म की ख़्वाहिश से, न इंसान के इरादे से, बल्के ख़ुदा से पैदा हुए हैं” (यूहन्ना 1:1-13)।

यदि आप यिसू मसीह को अपना नजातदहिन्दा के तौर पर क़ुबूल करने की ख़्वाहिश रखते हैं और नए सिरे से पैदा होना चाहते हैं, तो यहाँ पर एक आसान दुआ है। याद रखें, यह दुआ या कोई दुआ कहने से आप बचाए नहीं जा सकते हैं। सिर्फ मसीह पर ईमान लाने से ही आप अपने गुनाहों से बच सकते हैं। यह दुआ तो सिर्फ ख़ुदा में अपना ईमान ज़ाहिर करने तथा आपके लिये नजात बन्दोबस्त कराने के लिए यिसू का शुक्रिया अदा करने का एक तरीका है। “हे ख़ुदा, मैं जानता हूँ कि मैंने आप के खिलाफ़ गुनाह किया है, और मैं सजा पाने का हक़्दार हूँ। लेकिन यिसू मसीह उस सजा को उठा लिये जो मुझे मिलनी थी ताकि उनमें ईमान लाने के जरिये मुझे मु’आफ़ी हासिल हो सके। मैं नजात के लिए अपने ईमान को आप में रखता हूँ। आपके मौअज़्ज़े फ़ज़्ल तथा मु’आफ़ी के लिये जो कि हमेशा की ज़िन्दगी का तोहफ़ा है, मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूँ! आमीन!”

जो कुछ आपने यहाँ पढ़ा है क्या उसके सबब आपने ईसा मसीह के पीछे चलने के लिए फैसला लिया है? अगर ऐसा है तो मेहरबानी करके नीचे दिए हुए "मैंने आज ईसा मसीह को कबूल कर लिया है" वाले बटन को दबाइये।

English



हिन्दुस्तानी के खास सफ़े पर वापस जाइए

नये सिरे से पैदा होने का क्या मतलब होता है?
© Copyright Got Questions Ministries