पुराने नियम का सर्वेक्षण
पुराने नियम को पाँच भागों में विभाजित किया जा सकता है : पंचग्रन्थ (उत्पत्ति से लेकर व्यवस्थाविवरण तक), ऐतिहासिक पुस्तकें (यहोशू से लेकर ऐस्तर तक), काव्यात्मक पुस्तकें (अय्यूब से लेकर श्रेष्ठगीत तक) बड़े भविष्यद्वक्ता (यशायाह से लेकर दानिय्येल तक), और छोटे भविष्यद्वक्ता (होशे से लेकर मलाकी तक)। पुराना नियम लगभग ईसा पूर्व 1400 से लेकर ईसा पूर्व 400 तक लिखा गया था। पुराना नियम मूल रूप इब्रानी भाषा में लिखा गया था, जिसमें कुछ भाग अरामी भाषा (इब्रानी भाषा का एक अनिवार्य रूप से परिवर्तित रूप) में लिखे गए हैं।पुराना नियम मूल रूप से परमेश्वर और इस्राएली जाति के मध्य पाए जाने वाले सम्बन्ध का निपटारा करता है। पंचग्रन्थ इस्राएल की सृष्टि और इस्राएल के साथ परमेश्वर के द्वारा बाँधी जाने वाली वाचा की स्थापना का वृतान्त देती है। ऐतिहासिक पुस्तकें इस्राएल के इतिहास, इसके विजयी अभियानों और इसकी पराजय के साथ इसकी सफलताओं और असफलताओं के इतिहास को लिपिबद्ध करती हैं। काव्यात्मक पुस्तकें इस्राएल के साथ परमेश्वर के घनिष्ठ सम्बन्ध की निकटता और इस्राएल के द्वारा परमेश्वर की आराधना करने और उसकी आज्ञा पालन करने के लिए परमेश्वर के चाहत को प्रदान करती हैं। भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकें इस्राएल के लिए परमेश्वर की ओर से मूर्तिपूजा और अविश्वासयोग्यता की ओर से पश्चात करने और आज्ञाकारिता और आत्मिक निष्ठा के सम्बन्ध में लौट आने की बुलाहट का वर्णन करती है।
कदाचित् इसके लिए सर्वोत्तम शीर्षक प्रथम नियम होना चाहिए। शब्द "पुराना" का अर्थ "अ-प्रासंगिक" और "अप्रचलित" होने के विचार को देते हुए आभासित होता है। अर्थात् इसके अतिरिक्त सत्य और नहीं हो सकता है। पुराने नियम का सर्वेक्षण एक सार्थक और आत्मिक-समृद्धि के लिए एक उत्तम प्रयास है। नीचे पुराने नियम के विभिन्न पुस्तकों के सार के लिंक अर्थात् सम्पर्क दिए गए हैं। हम बड़ी निष्ठा के साथ विश्वास करते हैं, कि पुराने नियम का सर्वेक्षण मसीह के साथ आपके जीवन के लिए लाभदायक होगा।
उत्पत्ति की पुस्तक
निर्गमन की पुस्तक
लैव्यव्यवस्था की पुस्तक
गिनती की पुस्तक
व्यवस्थाविवरण की पुस्तक
यहोशू की पुस्तक
न्यायियों की पुस्तक
रूत
शमूएल की 1ली पुस्तक
2रे शमूएल की पुस्तक
1ले राजा की पुस्तक
2रे राजा की पुस्तक
1ले इतिहास की पुस्तक
2रे इतिहास की पुस्तक
एज्रा की पुस्तक
नहेम्याह की पुस्तक
एस्तेर की पुस्तक
अय्यूब की पुस्तक
भजन संहिता की पुस्तक
नीतिवचन की पुस्तक
सभोपदेशक की पुस्तक
श्रेष्ठगीत की पुस्तक
यशायाह की पुस्तक
यिर्मयाह की पुस्तक
विलापगीत की पुस्तक
यहेजकेल की पुस्तक
दानिय्येल की पुस्तक
होशे की पुस्तक
योएल की पुस्तक
आमोस की पुस्तक
ओबद्याह की पुस्तक
योना की पुस्तक
मीका की पुस्तक
नहूम की पुस्तक
हबक्कूक की पुस्तक
सपन्याह की पुस्तक
हाग्गै की पुस्तक
जकर्याह की पुस्तक
मलाकी की पुस्तक
नए नियम का सर्वेक्षण
बाइबल सर्वेक्षण
English
पुराने नियम का सर्वेक्षण