settings icon
share icon

उद्धार के बारे में प्रश्न

उद्धार क्या है? उद्धार का मसीही धर्मसिद्धान्त क्या है?

उद्धार का मार्ग क्या है?

क्या उद्धार केवल विश्वास के द्वारा है, या विश्वास के साथ कर्मों के द्वारा?

क्या एक मसीही विश्‍वासी उद्धार को खो सकता है?

क्या अनन्तकालीन सुरक्षा बाइबल आधारित है?

एक बार उद्धार सदा के लिये उद्धार?

मैं अपने उद्धार का आश्वासन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

उन लोगों के साथ क्या होता है जिन्हें यीशु के बारे में जानने के लिए कभी अवसर नहीं मिला?

यीशु के हमारे पापों के लिए मरने से पहले लोग कैसे उद्धार प्राप्त करते थे?

किसी के बदले में दिया जाने वाला प्रायश्चित क्या है?

परमेश्वर की प्रभुसत्ता और मनुष्यजाति की स्वतन्त्र इच्छा मिलकर उद्धार के लिए कैसे कार्य करती हैं?

क्या अनन्त सुरक्षा पाप करने के लिए अनुज्ञापत्र अर्थात् "लाईसेन्स" है?

शिशुओं और युवा बच्चों के मरने पर उनके साथ क्या घटित होता है?

क्यों पुराने नियम में परमेश्‍वर पशुओं के बलिदान की मांग करता था?

यदि हमारा उद्धार अनन्तकाल के लिए सुरक्षित है, तो फिर बाइबल बड़ी दृढ़ता से धर्मत्याग के लिए चेतावनी क्यों देती है?

क्या मसीही विश्‍वासियों को उनके पापों के लिए क्षमा को माँगते रहना होगा?

क्या उद्धार पाने के लिए बपतिस्मा लेना आवश्यक है? बपतिस्मा आधारित नवीकृत होना क्या होता है?

धर्मी ठहराया जाना क्या होता है?

मसीही मेल-मिलाप क्या है? क्यों हमारा परमेश्‍वर के साथ हमारा मेल-मिलाप होना चाहिए?

मसीही छुटकारे का क्या अर्थ है?

पश्चाताप क्या है और क्या यह उद्धार के लिए आवश्यक है?

यीशु मसीह का पुनरुत्थान क्यों महत्वपूर्ण है?

क्या विश्‍वास से फिरा हुआ मसीही विश्‍वासी अभी भी बचा हुआ है?

क्या 1 पतरस 3:21 यह शिक्षा देता है कि उद्धार के लिए बपतिस्मा लेना आवश्यक है?

क्या प्रेरितों के काम 2:38 यह शिक्षा देता है कि उद्धार के लिए बपतिस्मा लेना आवश्यक है?

क्या यूहन्ना 3:5 यह शिक्षा देता है कि उद्धार के लिए बपतिस्मा लेना आवश्यक है?

क्या मरकुस 16:16 यह शिक्षा देता है कि उद्धार के लिए बपतिस्मा लेना आवश्यक है?

बाइबल मृत्यु शय्या पर होने वाले मन परिवर्तन के बारे में क्या कहती है?

क्या यह सम्भव है कि एक व्यक्ति का नाम जीवन की पुस्तक से मिट जाए?

मैं क्या करूँ यदि मुझे बचाए जाने का अहसास नहीं होता?

यदि आप एक ही पाप को बार-बार करते हैं, तो क्या परमेश्‍वर निरन्तर आपको क्षमा करते रहेंगे?

क्या एक मसीही विश्‍वासी अपने उद्धार को 'वापस लौटा' सकता है?

क्या परमेश्‍वर बड़े पापों को क्षमा करता है? क्या परमेश्‍वर एक हत्यारे को क्षमा करेगा?

सुसमाचार के सन्देश की अनिवार्य बातें क्या हैं?

इसका क्या अर्थ है कि यीशु हमारे पापों के लिए मरा?

क्या जीवन की पुस्तक और मेम्ने के जीवन की पुस्तक के मध्य में कोई भिन्नता है?

दया और अनुग्रह के मध्य में क्या भिन्नता है?

यीशु ने हमारे छुड़ौती का और कैसे भुगतान किया?

यदि आप अपने उद्धार के प्रति सन्देह करते हैं, तो क्या इसका अर्थ यह है कि आप सच में बचाए नहीं गए?

पवित्रीकरण क्या है? पवित्रीकरण की मसीही परिभाषा क्या है?

क्या एक व्यक्ति सामान्य प्रकाशन के द्वारा बचाया जा सकता है?

क्या मृत्यु उपरान्त उद्धार के लिए एक और अवसर प्रदान किया जाएगा?

बचाने वाले सच्चे विश्‍वास के कुछ चिन्ह क्या हैं?

क्या ऐसा भी कोई पाप है, जिसे परमेश्‍वर क्षमा नहीं करेगा?

सच्चा ससुमाचार क्या है?

यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करने के लिए आपको कितना जवान होना चाहिए?

आसान-विश्‍वासवाद क्या है?

बाइबल में वाक्यांश "केवल विश्‍वास" का एक ही बार प्रगट होना (याकूब 2:24) ऐसे कहता है कि उद्धार केवल विश्‍वास से नहीं है, तो आप कैसे केवल विश्‍वास से ही उद्धार होने में विश्‍वास कर सकते हैं?

क्यों एक अच्छा व्यक्ति होना स्वर्ग में जाने के लिए पर्याप्त नहीं है?

पूरे घराने के उद्धार के बारे में बाइबल क्या कहती है?

प्रभुत्ववादी उद्धार क्या है?

सकेत फाटक कितना अधिक संकीर्ण है?

मैं कैसे जान सकता हूँ कि मैं चुने हुओं में से एक हूँ?

प्रायश्‍चित क्या है?

क्या उद्धार के लिए सार्वजनिक अंगीकार आवश्यक है रोमियों 10:9-10?

बाइबल के अनुसार नवजीवन क्या है?

क्या उद्धार केवल जीवन के उपरान्त को ही अधिक प्रभावित करता है?

कर्मों के द्वारा उद्धार क्यों एक मुख्य दृष्टिकोण के रूप में पाया जाता है?

बचाने वाला अनुग्रह क्या है?

यदि एक मसीही विश्‍वासी आत्महत्या करता है, तो क्या वह अभी भी बचा/बची हुई है?

जीवन की पुस्तक क्या है?

क्या परमेश्‍वर मुझे बचा सकता है?

इसका क्या अर्थ है कि परमेश्‍वर उद्धार के लिए हमें उसकी ओर खींचता है?

कामों के बिना क्यों विश्‍वास मरा हुआ है?

जब विश्‍वास की मांग की गई तब कैसे उद्धार कामों से नहीं हो सकता है? क्या विश्‍वास करना एक काम नहीं है?

महिमाकृत किया जाना क्या होता है?

यदि हमारे पापों के लिए दण्ड नरक में अनन्त काल का है, तो यीशु की मृत्यु ने हमारे दण्ड का भुगतान कैसे अदा किया यदि उसने नरक में अनन्त काल व्यतीत नहीं किया?

विश्‍वास के द्वारा धर्मी ठहराया जाना क्यों एक महत्वपूर्ण धर्मसिद्धान्त है?

क्या मानसिक रूप से बीमार लोग स्वर्ग में जाते हैं? क्या परमेश्‍वर उन लोगों पर दया दिखाता है, जो मानसिक रूप से मन्द बुद्धि, मानसिक रूप से विकलांग, अपाहिज, या दिव्यांग हैं?



हिन्दी के मुख्य पृष्ठ पर वापस जाइए

उद्धार के बारे में प्रश्न
इस पृष्ठ को साझा करें: Facebook icon Twitter icon YouTube icon Pinterest icon Email icon
© Copyright Got Questions Ministries